रियो ओलंपिक के लिये चीन का 416 खिलाड़ियों का दल

[email protected] । Jul 18 2016 5:24PM

एशियाई खेलों की महाशक्ति चीन रियो ओलंपिक में 416 खिलाड़ियों का दल भेजेगा जिसमें 35 ओलंपिक चैम्पियन शामिल है। चीनी दल में 160 पुरूष खिलाड़ी और 256 महिलायें हैं जो 26 खेलों की 210 स्पर्धाओं में भाग लेंगे।

बीजिंग। एशियाई खेलों की महाशक्ति चीन रियो ओलंपिक में 416 खिलाड़ियों का दल भेजेगा जिसमें 35 ओलंपिक चैम्पियन शामिल है। चीनी दल में 160 पुरूष खिलाड़ी और 256 महिलायें हैं जो 26 खेलों की 210 स्पर्धाओं में भाग लेंगे। चीन के खेल प्रशासन उप निदेशक केइ झेन्हुआ ने कहा, ''यह ओलंपिक के लिये चीन का सबसे बड़ा दल है।’’

चौदह बरस की आइ यन्हान दल की सबसे छोटी सदस्य है जो महिलाओं की 200 मीटर फ्रीस्टाइल और चार गुणा 200 मीटर फ्रीस्टाइल रिले में भाग लेगी। वहीं बीजिंग ओलंपिक के चैम्पियन निशानेबाज 39 बरस के चेन यिंग सबसे उम्रदराज खिलाड़ी हैं जिनका चौथा ओलंपिक है। लंदन ओलंपिक में चीन पदक तालिका में अमेरिका के बाद दूसरे स्थान पर रहा था।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़