विम्बलडन में शीर्ष दावेदार होगी सेरेना विलियम्स: क्रिस एवर्ट
महान टेनिस खिलाड़ी क्रिस एवर्ट का कहना है कि सेरेना विलियम्स ग्रास कोर्ट पर अच्छा खेलती हैं तो यह 23 बार ही ग्रैंडस्लैम चैम्पियन विम्बलडन चैम्पियनशिप में खिताब की शीर्ष दावेदार होगी।
मुंबई। महान टेनिस खिलाड़ी क्रिस एवर्ट का कहना है कि सेरेना विलियम्स ग्रास कोर्ट पर अच्छा खेलती हैं तो यह 23 बार ही ग्रैंडस्लैम चैम्पियन विम्बलडन चैम्पियनशिप में खिताब की शीर्ष दावेदार होगी। एवर्ट 'ईएसपीएन की कमेंटेटर’ हैं, उन्होंने अमेरिका से बीती रात पत्रकारों से कहा, ‘‘सेरेना की बात करें तो वह इस सतह पर शानदार खेलती है। उसका गेम इस सतह के मुफीद है जिसमें उसके शाट शक्तिशाली होते हैं। क्ले कोर्ट की तुलना में उसके लिये ग्रासकोर्ट आसान होगा।’’ सेरेना फ्रेंच ओपन के प्री क्वार्टर में रिटायर हो गयी थीं। लेकिन अब उनकी निगाहें आठवें विम्बलडन खिताब पर लगी होंगी जिसमें वह सोमवार को अपना अभियान शुरू करेंगी। एवर्ट ने 18 एकल ग्रैंडस्लैम खिताब जीते हैं जिसमें तीन विम्बलडन खिताब शामिल हैं।
उन्होंने कहा, ‘‘उसने मातृत्व का पूरा लुत्फ लिया और अब वह खेलने कोर्ट पर आ चुकी है। आप उसे हल्के में नहीं ले सकते। अगर वह स्वस्थ है और उसका ध्यान केंद्रित है तो वह शानदार खेलेगी। फ्रेंच ओपन के दौरान वह पूरी तरह स्वस्थ नहीं थी।’’ वहीं उनका यह भी मानन है कि चेक गणराज्य की पेत्रा क्वितोवा भी ग्रासकोर्ट पर खतरनाक होंगी और वह उन्हें शीर्ष दो-तीन प्रबल दावेदारों में एक मानती हैं। एवर्ट ने कहा, ‘‘वह ग्रासकोर्ट पर हमेशा खतरनाक होगी। उसने दो बार विम्बलडन जीता है। उसकी सर्विस शानदार है। वह अपने कॅरियर में अभी सबसे ज्यादा फिट है। अगर वह खिताब जीतने की दावेदार नहीं है तो वह शीर्ष दो- तीन दावेदारों में से एक जरूर है।''
अन्य न्यूज़