कोच गोपीचंद ने कहा, ओलंपिक क्वालीफिकेशन प्रणाली से खिलाड़ियों पर बढ़ रहा है दबाव

coach-gopichand-said-the-olympic-qualification-system-is-increasing-on-the-players-pressure

गोपीचंद ने कहा मैं समझता हूं कि यह काफी जरूरी है कि खिलाड़ी ज्यादा कमाई करे और इनामी राशि को बढायी जाए लेकिन यह अनुचित है कि ओलंपिक क्वालीफिकेशन एक साल तक चले। इस पर ध्यान देने की जरूरत है।

नयी दिल्ली।भारतीय बैडमिंटन के राष्ट्रीय कोच पुलेला गोपीचंद का मानना है कि इस खेल का ओलंपिक क्वालीफिकेशन प्रणाली ‘अनुचित’ है जिससे खिलाड़ियों पर काफी दवाब बन रहा है।तोक्यो में होने वाले ओलंपिक के लिए क्वालीफिकेशन अवधी इस साल 29 अप्रैल से शुरू होगी जिसके लिए विश्व बैडमिंटन महासंघ (बीडब्ल्यूफ) रैंकिंग सूची बनाने पर विचार कर रहा है। इस सूची को 30 अप्रैल 2020 को प्रकाशित किया जाएगा। गोपीचंद को हालांकि लगाता है कि बीडब्ल्यूएफ को क्वालीफिकेशन प्रणाली पर ध्यान देने की आवश्यकता है।

इसे भी पढ़ें: बैडमिंटन के लिए अच्छे कोच तैयार करना चुनौती: पुलेला गोपीचंद

गोपीचंद ने कहा, ‘‘मैं समझता हूं कि यह काफी जरूरी है कि खिलाड़ी ज्यादा कमाई करे और इनामी राशि को बढायी जाए लेकिन यह अनुचित है कि ओलंपिक क्वालीफिकेशन एक साल तक चले। इस पर ध्यान देने की जरूरत है।’’ 

इसे भी पढ़ें: टोक्यो में पिछले तीन ओलंपिक से कठिन होगा मुकाबला: साइना

उन्होंने कहा, ‘‘ मुझे लगता है अगर आप ऑल इंग्लैंड या एक विश्व चैम्पियनशिप या एशियाई या यूरोपीय चैम्पियनशिप जीतते हैं तो आपके साथ लय बना रहता है और आप कम से कम पांच या छह स्थानों के लिए सीधे क्वालीफिकेशन के बारे सोचते है।’’

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़