भारतीय कोच स्टीफन कांस्टेनटाइन ने कहा ड्रा से सबक लेंगे

Coach Stephen Constantine says India will learn lessons from draw against St Kitts and Nevis
[email protected] । Aug 25 2017 3:29PM

निचली रैंकिंग पर काबिज सेंट किट्स एंड नेविस से अंत में गोल गंवाकर 1-1 से ड्रा कराने से निराश भारतीय कोच स्टीफन कांस्टेनटाइन ने कहा कि उनकी टीम ने इस मुकाबले से कुछ अहम सबक सीखे हैं।

मुंबई। निचली रैंकिंग पर काबिज सेंट किट्स एंड नेविस से अंत में गोल गंवाकर 1-1 से ड्रा कराने से निराश भारतीय कोच स्टीफन कांस्टेनटाइन ने कहा कि उनकी टीम ने इस मुकाबले से कुछ अहम सबक सीखे हैं। कांस्टेनटाइन ने बीती रात मैच के बाद पत्रकारों से कहा, ‘‘हमारे पास मैच को खत्म करने के कई मौके थे, लेकिन हमने उन मौकों का फायदा नहीं उठाया। अंत में हमें कार्नर से गोल गंवाना पड़ा, जो निराशाजनक था क्योंकि हमने इस पर काम किया था। यह फुटबाल है, ऐसा होता है, इसलिये हम इससे सबक सीखेंगे।’’ जैकीचंद सिंह ने 38वें मिनट में घरेलू टीम को बढ़त दिला दी थी लेकिन अमोरी गुवाने ने सेंट किट्स एंड नेविस के लिये गोल कर अंक बंटाये। खिलाड़ियों ने जिस तरह से मैच की शुरूआत की, कोच इससे खुश नहीं थे। 

कोच ने कहा, ‘‘नहीं, हमने वैसी अच्छी शुरूआत नहीं की, जैसी हमें करनी चाहिए थी। पिछली बार जब इन खिलाड़ियों ने 90 मिनट का मैच खेला था, वो आई लीग सत्र के अंत का था जो पिछले साल मई में था। इसलिये मुझे मकाऊ से पहले इन दो मैचों की जरूरत थी।’’ कांस्टेनटाइन ने कहा कि वह अपने खिलाड़ियों के गोल गंवाने से चिंतित थे। उन्होंने कहा, ‘‘किसी को गोल करना था, जरूरी नहीं कि एक विशेष खिलाड़ी हमेशा गोल करे। हमने एक मैच जीता और एक ड्रा खेला। मैं अपने खिलाड़ियों के गोल गंवाने के तरीके से चिंतित हूं, इसलिये नहीं की हमने गोल गंवा दिया बल्कि जिस तरीके से हमने गोल गंवाया। ’’इस हार से भारतीय टीम की लगाातर नौ मैचों में जीतने की लय भी टू्ट गयी।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़