भारतीय पुरूष टेबल टेनिस टीम भी राष्ट्रमंडल खेलों के फाइनल में

Commonwealth Games 2018: India enter finals of men''s table tennis event after going past Singapore
[email protected] । Apr 9 2018 2:52PM

महिला टीम का अनुसरण करते हुए भारतीय पुरूष टेबल टेनिस टीम ने गत चैम्पियन सिंगापुर को हराकर 21वें राष्ट्रमंडल खेलों के फाइनल में प्रवेश कर लिया। महिला टीम ने कल सिंगापुर को हराकर पहली बार स्वर्ण जीता था।

गोल्ड कोस्ट। महिला टीम का अनुसरण करते हुए भारतीय पुरूष टेबल टेनिस टीम ने गत चैम्पियन सिंगापुर को हराकर 21वें राष्ट्रमंडल खेलों के फाइनल में प्रवेश कर लिया। महिला टीम ने कल सिंगापुर को हराकर पहली बार स्वर्ण जीता था। पुरूष टीम ने सिंगापुर को 3–2 से मात दी। अनुभवी गाओ निंग ही सिंगापुर के लिये रिकार्ड दो एकल जीत दर्ज कर सके। 

राष्ट्रमंडल खेलों में तीन बार के स्वर्ण पदक विजेता निंग ने हरमीत देसाई और जीत साथियान को 3–0 और 3–1 से हराया लेकिन उनके बाकी साथी खिलाड़ी भारतीयों का सामना नहीं कर सके। भारत के अचंता शरत कमल ने दोनों एकल मुकाबले जीते। उन्होंने शू जिये पांग और शाओ फेंग एथान पोह को 3–0 से मात दी। युगल में साथियान और देसाइ ने पांग और पोह को 3–1 से हराकर भारत को फाइनल में जगह दिलाई।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़