सुशील कुमार, बबिता और राहुल राष्ट्रमंडल कुश्ती के फाइनल में

Commonwealth Games 2018: Sushil Kumar, Babita Phogat and Rahul Aware through to wrestling finals
[email protected] । Apr 12 2018 2:33PM

दोहरे ओलंपिक पदक विजेता सुशील कुमार समेत चार भारतीयों ने राष्ट्रमंडल खेलों की कुश्ती स्पर्धा के पहले दिन अपने पदक पक्के कर लिये। गत चैम्पियन सुशील ने 74 किलो वर्ग में कनाडा के जेवोन बालफोर और पाकिस्तान के मोहम्मद असद बट को तकनीकी श्रेष्ठता के आधार पर हराया।

गोल्ड कोस्ट। दोहरे ओलंपिक पदक विजेता सुशील कुमार समेत चार भारतीयों ने राष्ट्रमंडल खेलों की कुश्ती स्पर्धा के पहले दिन अपने पदक पक्के कर लिये। गत चैम्पियन सुशील ने 74 किलो वर्ग में कनाडा के जेवोन बालफोर और पाकिस्तान के मोहम्मद असद बट को तकनीकी श्रेष्ठता के आधार पर हराया। इसके बाद आस्ट्रेलिया के कोनोर इवांस को मात दी। अब वह दक्षिण अफ्रीका के जोहानेस बोथा से खेलेंगे। बबिता फोगाट (53 किलो) भी फाइनल में पहुंच गई जिसने नाइजीरिया की सैमुअल बोस, श्रीलंका की दीपिका दिलहानी और आस्ट्रेलिया की कारिसा हालैंड को हराया। अब वह कनाडा की डायना वीकेर से खेलेगी। 

राहुल अवारे (57 किलो) ने इंग्लैंड के जार्ज राम, आस्ट्रेलिया के थामस सिचिनी और पाकिस्तान के मोहम्मद बिलाल को हराकर फाइनल में जगह बनाई। वह कनाडा के स्टीवन ताकाहाशी से खेलेंगे। किरण (76 किलो) नाइजीरिया के ब्लेसिंग ओ से हारने के बाद कांस्य पदक के लिये खेलेंगे।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़