टिकटों पर उद्घाटन समारोह के गलत दिन छपने पर राष्ट्रमंडल खेल प्रमुख शर्मसार

Commonwealth Games organisers embarrassed after mistake in tickets discovered
[email protected] । Feb 14 2018 6:55PM

इस साल अप्रैल में गोल्ड कोस्ट में होने राष्ट्रमंडल खेलों के उद्घाटन समारोह की टिकटों पर गलत दिन छप गया है और आस्ट्रेलियाई आयोजकों ने स्वीकार किया कि यह गलती शर्मसार करने वाली है।

सिडनी। इस साल अप्रैल में गोल्ड कोस्ट में होने राष्ट्रमंडल खेलों के उद्घाटन समारोह की टिकटों पर गलत दिन छप गया है और आस्ट्रेलियाई आयोजकों ने स्वीकार किया कि यह गलती शर्मसार करने वाली है। इस प्रतियोगिता के 14,000 टिकटों पर उद्घाटन समारोह की तारीख चार अप्रैल गुरुवार छपी हुई है जबकि चार अप्रैल को बुधवार का दिन है। खेलों के प्रमुख मार्क पीटर्स ने पत्रकारों से कहा, ‘‘मैं बहुत निराश हुआ जब टिकटेक (टिकट मुहैया कराने वाली कंपनी) ने हमें सूचित किया कि उन्होंने गलती कर दी है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘टिकटों की प्रक्रिया काफी अच्छी रही और यह ऐसी भूल है जिसकी हमने उम्मीद नहीं की थी।’’ उन्होंने साथ ही कहा कि उनकी इन टिकटों को दोबारा प्रिंट कराने की कोई योजना नहीं है। पीटर्स ने कहा, ‘‘हम सभी को यही कह रहे हैं कि ये टिकट पूरी तरह से वैद्य हैं, इसलिये हम इस तरह इस भूल को सुधार रहे हैं।’’ इनके साथ ही समस्या बढ़ती दिख रही है क्योंकि गोल्ड कोस्ट बुलेटिन की रिपोर्ट के अनुसार भारोत्तोलन, टेबल टेनिस और ट्राथलन प्रतिस्पर्धा के टिकटों पर इनका गलत समय छपा हुआ है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़