आत्मविश्वास से भरी KKR का सामना दिल्ली डेयरडेविल्स से

[email protected] । Apr 27 2017 5:06PM

लगातार धमाकेदार जीत के बाद आत्मविश्वास से लबरेज कोलकाता नाइट राइडर्स आईपीएल के मैच में दिल्ली डेयरडेविल्स से खेलेगी जो अब तक अच्छा प्रदर्शन करने में नाकाम रही है।

कोलकाता। लगातार धमाकेदार जीत के बाद आत्मविश्वास से लबरेज कोलकाता नाइट राइडर्स आईपीएल के मैच में दिल्ली डेयरडेविल्स से खेलेगी जो अब तक अच्छा प्रदर्शन करने में नाकाम रही है। केकेआर ने आईपीएल के दसवें सत्र में शानदार प्रदर्शन किया है। इसके आठ मैचों में 12 अंक है और नेट रनरेट प्लस 1–153 है जबकि मुंबई इंडियंस का रनरेट प्लस 0–514 है। दूसरी ओर दिल्ली डेयरडेविल्स छह मैचों में चार अंक लेकर आठ टीमों में सातवें स्थान पर है। गौतम गंभीर की टीम का कार्यक्रम काफी व्यस्त रहा है लेकिन इससे उनके प्रदर्शन पर असर नहीं पड़ा। प्लेआफ के करीब पहुंचकर वे शीर्ष पर अपनी स्थिति पुख्ता करना चाहेंगे। रायल चैलेंजर्स बेंगलूर को 49 रन पर समेटने के बाद केकेआर ने राइजिंग पुणे सुपरजाइंट्स को सात विकेट से हराया। लगातार तीन मैच हार चुकी दिल्ली छह दिन में अपना पहला मैच खेलेगी। कप्तान जहीर खान और कोच राहुल द्रविड़ उम्मीद करेंगे कि ब्रेक के बाद तरोताजा उनकी टीम जीत की राह पर लौट सके। दिल्ली के पास पैट कमिंस, क्रिस मौरिस और कागिसो रबाडा के रूप में उम्दा गेंदबाजी आक्रमण है। जहीर के पास अपार अनुभव है और मोहम्मद शमी यहां के हालात से वाकिफ है। उनके लिये सुनील नारायण को रोकना चुनौतीपूर्ण रहेगा जो पारी की शुरूआत करते हुए केकेआर के लिये अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं । 

नारायण के बल्ले से चमकने के कारण केकेआर को घायल क्रिस लिन की कमी नहीं खली जो कंधे की चोट से जूझ रहे हैं। नारायण का स्ट्राइक रेट 182–66 है जबकि लिन का स्ट्राइक रेट 192–30 रहा है। दिल्ली के लिये यदि उसके तेज गेंदबाज चल निकले तो उसका आधा दबाव कम हो जायेगा। शमी इन हालात में एक्स फैक्टर हो सकते हैं। केकेआर के लिये पिछले मैच में भले ही राबिन उथप्पा और गंभीर ने चमकीली पारियां खेली लेकिन चाइनामैन कुलदीप यादव के योगदान को अनदेखा नहीं किया जा सकता जिसने महेंद्र सिंह धोनी और मनोज तिवारी को चार गेंद के भीतर आउट किया था।

टीमें: 

कोलकाता नाइट राइडर्स: गौतम गंभीर (कप्तान), डेरेन ब्रावो, ट्रेंट बोल्ट, पीयूष चावला, नाथन कूल्टर नाइल, कोलिन डे ग्रांडहोमे, रिषि धवन, सायन घोष, शाकिब अल हसन, शेल्डन जैकसन, ईशांक जग्गी, कुलदीप यादव, क्रिस वोक्स, क्रिस लिन, सुनील नारायण, मनीष पांडे, युसूफ पठान, अंकित राजपूत, सूर्यकुमार यादव, राबिन उथप्पा और उमेश यादव।

दिल्ली डेयरडेविल्स: जहीर खान (कप्तान), मोहम्मद शमी, शाहबाज नदीम, जयंत यादव, अमित मिश्रा, श्रेयस अय्यर, संजू सैमसन, करूण नायर, रिषभ पंत, सी वी मिलिंद, खलील अहमद, प्रत्युष सिंह, मुरूगन अश्विन, आदित्य तारे, शशांक सिंह, अंकित बवाने, नवदीप सैनी, कोरे एंडरसन, एंजेलो मैथ्यूज, पैट कमिंस, कागिसो रबाडा, क्रिस मौरिस, कालरेस ब्रेथवेट, सैम बिलिंग्स।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़