कुक और रूट के शतक, पहला दिन इंग्लैंड के नाम

[email protected] । Jul 23 2016 11:18AM

कप्तान एलिस्टेयर कुक और जो रूट के शतकों की मदद से इंग्लैंड ने पाकिस्तान के खिलाफ दूसरे टेस्ट क्रिकेट मैच के पहले दिन चार विकेट पर 314 रन बनाये। कुक 105 रन बनाकर चाय के विश्राम से ठीक पवेलियन लौटे।

मैनचेस्टर। कप्तान एलिस्टेयर कुक और जो रूट के शतकों की मदद से इंग्लैंड ने पाकिस्तान के खिलाफ दूसरे टेस्ट क्रिकेट मैच के पहले दिन चार विकेट पर 314 रन बनाये। कुक 105 रन बनाकर चाय के विश्राम से ठीक पवेलियन लौटे। उन्हें मोहम्मद आमिर ने बोल्ड किया। कुक ने 172 गेंद खेली तथा अपनी रिकार्ड शतकीय पारी में 17 चौके लगाये। रूट अब भी 141 रन बनाकर खेल रहे हैं। उनकी 246 गेंद की पारी में 18 चौके शामिल हैं। कुक और रूट ने दूसरे विकेट के लिये 185 रन की साझेदारी की जिससे इंग्लैंड टास जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए अच्छी शुरूआत करने में सफल रहा। कुक ने कप्तान के अपने 50वें टेस्ट मैच में अपने करियर का 29वां टेस्ट शतक पूरा किया और इस तरह से सर डान ब्रैडमैन की बराबरी की। यह कप्तान के रूप में उनका 11वां शतक है और उन्होंने ग्राहम गूच के इंग्लैंड के रिकार्ड की भी बराबरी की। यह कुक का पिछली 20 टेस्ट पारियों में पहला शतक है।

रूट ने दिन के तीसरे सत्र में अपने कॅरियर का दसवां शतक पूरा किया। आमिर ने एलेक्स हेल्स (10) को पारी के सातवें ओवर में आउट करके इंग्लैंड को शुरूआती झटका दिया था। हेल्स जब छह रन पर थे तब असद शाफिक ने उनका कैच छोड़ था लेकिन तीन गेंद बाद आमिर ने उनकी गिल्लियां बिखेर दी। कुक के आउट होने के बाद जेम्स विन्से (18) और गैरी बैलेन्स (23) लंबी पारियां नहीं खेल पाये। इन दोनों को राहत अली ने आउट किया। स्टंप उखड़ने के समय रूट के साथ नाइटवाचमैन क्रिस वोक्स दो रन पर खेल रहे थे। पाकिस्तान की तरफ से मोहम्मद आमिर और राहत अली ने दो–दो विकेट लिये हैं। इंग्लैंड अभी श्रृंखला में पीछे चल रहा है। पाकिस्तान ने लार्डस में खेले गये पहले टेस्ट मैच में 75 रन से जीत दर्ज की थी।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़