उरूग्वे को पेनल्टी में हराकर कोलंबिया ने 4-2 से दर्ज की जीत, कोपा के सेमीफाइनल में पहुंची टीम

Colombia

गोलकीपर डेविड ओस्पिना ने उरूग्वे के जोस मारिया गिमिनेज और मैतियास विना के शॉट को रोका। कोलंबिया सेमीफाइनल में अर्जेंटीना का सामना करेगा जिसने इक्वाडोर को 3-0 से हराया।

रियो डी जेनेरियो। गोलकीपर डेविड ओस्पिना ने पेनल्टी शूट आउट में दो पेनल्टी का बचाव किया जिससे कोलंबिया ने उरूग्वे को 4-2 से पराजित करके कोपा अमेरिका फुटबॉल टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में जगह बनाकर 2001 के बाद अपना पहला खिताब जीतने की उम्मीदें बरकरार रखी। कोई भी टीम मैच के निर्धारित और अतिरिक्त समय में गोल नहीं कर पायी जिसके बाद पेनल्टी शूटआउट का सहारा लिया गया। ओस्पिना का यह 112वां मैच था और वह पूर्व कप्तान कार्लोस वेल्डेरमा को पीछे छोड़कर कोलंबिया की तरफ से सर्वाधिक अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने वाले खिलाड़ी भी बने। ओस्पिना ने उरूग्वे के जोस मारिया गिमिनेज और मैतियास विना के शॉट को रोका। कोलंबिया सेमीफाइनल में अर्जेंटीना का सामना करेगा जिसने इक्वाडोर को 3-0 से हराया। 

इसे भी पढ़ें: कोपा अमेरिका: उरूग्वे जीता, चिली को करना होगा ब्राजील का सामना 

कोलंबिया की तरफ से शूट आउट में डुवान जपाटा, डेविनसन सांचेज, येरे मिना और मिगुएल बोर्जा ने गोल किये जबकि उरूग्वे के लिये अनुभवी स्ट्राइकर एडिसन कवानी और लुई सुआरेज ही गोल कर पाये। पिछले कुछ वर्षों में शूटआउट में भाग्य कोलंबिया का साथ नहीं देता था। वह कोपा अमेरिका में 2015 में अर्जेंटीना और 2019 में चिली से शूटआउट में हार गया था जबकि विश्व कप 2018 में भी इंग्लैंड ने उसे अंतिम 16 के मुकाबले में पेनल्टी शूटआउट में ही हराया था।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़