Copa America: गलेसी ने सुआरेज के किक को रोककर पेरू को सेमीफाइनल में पहुंचाया

copa-america-peru-advance-to-semis-as-luis-suarez-misses-penalty

कोपा अमेरिका कप के खिताब को 1939 और 1975 में जीत चुके पेरू की टीम सेमीफाइनल में गत चैम्पियन चिली से भिड़ेगी। उरुग्वे ने हालांकि निर्धारित समय में तीन गोल किये लेकिन इन तीनों गोल को रद्द कर दिया गया।

सल्वाडोर। गोलकीपर पेड्रो गलेसी ने पेनल्टी शूटआउट में उरुग्वे के दिग्गज खिलाड़ी लुइस सुआरेज की स्पॉट किक को रोककर पेरू को कोपा अमेरिका कप के सेमीफाइनल में पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई। शनिवार को खेला गया यह मुकाबला निर्धारित समय में गोलरहित ड्रा पर छूटा जिसके बाद इसका फैसला पेनल्टी शूटआउट से हुआ। जिसमें पेरू ने 5-4 के अंतर से जीत दर्ज की। 

इसे भी पढ़ें: मेजबान मिस्र ने अफ्रीका कप ऑफ नेशंस के अंतिम 16 में जगह पक्की की

अपने पिछले मैच में ब्राजील से 5-0 से करारी शिकस्त झेलने वाले पेरू ने इस जीत के साथ टूर्नामेंट के पिछले चार सत्र में तीसरी बार सेमीफाइनल में जगह पक्की की। मैच बराबरी पर छूटने के बाद उरूग्वे के लिए पहला स्पॉट किक सुआरेज ने लगाया जिसे गलेसी ने गोलपोस्ट में जाने से रोक दिया। 

इसे भी पढ़ें: लाइके मार्टन्स के जबरदस्त गोल से नीदरलैंड ने क्वार्टर फाइनल में बनाई जगह

कोपा अमेरिका कप के खिताब को 1939 और 1975 में जीत चुके पेरू की टीम सेमीफाइनल में गत चैम्पियन चिली से भिड़ेगी। उरुग्वे ने हालांकि निर्धारित समय में तीन गोल किये लेकिन इन तीनों गोल को रद्द कर दिया गया। 

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़