डूरंड कप फुटबॉल टूर्नामेंट पर छाया कोरोना का कहर, FC बेंगलुरू सेमीफाइनल में
प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क । Sep 23 2021 3:11PM
डूरंड कप फुटबॉल टूर्नामेंट में कोविड का कहर मंडरा रहा है।बयान में कहा गया है कि, आर्मी रेड टीम ने टूर्नामेंट से हटने का निर्णय किया है जिसके परिणामस्वरूप एफसी बेंगलुरू की टीम बाइ मिलने से सेमीफाइनल में पहुंच गयी।
कोलकाता। कोविड-19 के कुछ मामले पाये जाने के कारण आर्मी रेड की टीम डूरंड कप फुटबॉल टूर्नामेंट से हट गयी जिससे एफसी बेंगलुरू की टीम मैदान पर उतरे बिना ही सेमीफाइनल में पहुंच गयी। आयोजकों की गुरुवार को यहां जारी विज्ञप्ति के अनुसार आर्मी रेड टीम में कोविड-19 के कुछ पॉजिटिव मामले पाये गये जिसके कारण उसका शुक्रवार को एफसी बेंगलुरू के खिलाफ कल्याणी स्टेडियम में होने वाला क्वार्टर फाइनल मैच रद्द कर दिया गया।
इसे भी पढ़ें: कोविड-19 टीकों की परस्पर मान्यता के जरिए अंतरराष्ट्रीय यात्रा आसान बनाई जानी चाहिए: मोदी
बयान में कहा गया है, ‘‘आर्मी रेड टीम ने टूर्नामेंट से हटने का निर्णय किया है जिसके परिणामस्वरूप एफसी बेंगलुरू की टीम बाइ मिलने से सेमीफाइनल में पहुंच गयी।’’ आयोजकों ने कहा, ‘‘सभी फैसले मुख्य रूप से खिलाड़ियों और अधिकारियों के स्वास्थ्य और सुरक्षा को ध्यान में रखकर लिये गये जिससे कि टूर्नामेंट को जारी रखा जा सके।
डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।
We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:
अन्य न्यूज़