क्रिकेट आस्ट्रेलिया ने पुष्टि की, भारत के खिलाफ दिन में होगा एडिलेड टेस्ट

Cricket Australia confirms Adelaide Test vs India would be day match
[email protected] । May 8 2018 3:42PM

क्रिकेट आस्ट्रेलिया (सीए) ने पुष्टि की इस साल के आखिर में भारत के खिलाफ एडिलेड में होने वाला टेस्ट मैच दिन-रात्रि नहीं होगा क्योंकि भारतीय बोर्ड गुलाबी गेंद से मैच खेलने को तैयार नहीं है।

मेलबर्न। क्रिकेट आस्ट्रेलिया (सीए) ने पुष्टि की इस साल के आखिर में भारत के खिलाफ एडिलेड में होने वाला टेस्ट मैच दिन-रात्रि नहीं होगा क्योंकि भारतीय बोर्ड गुलाबी गेंद से मैच खेलने को तैयार नहीं है। वर्तमान में आईसीसी की खेल की परिस्थितियों के अनुसार दिन-रात्रि टेस्ट मैच के आयोजन में ‘मेहमान बोर्ड की सहमति’ होनी जरूरी है। बीसीसीआई के कार्यवाहक सचिव अमिताभ चौधरी ने सीए को पत्र लिखकर कहा था कि भारत अभी गुलाबी गेंद से मैच खेलने के लिये तैयार नहीं है और वह एडिलेड टेस्ट को परंपरागत लाल गेंद से खेलने को प्राथमिकता देगा। सीए के प्रवक्ता ने कहा, ‘‘हम इसकी पुष्टि करते हैं कि हमें भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) ने बताया है कि वह इन गर्मियों में एडिलेड में प्रस्तावित दिन-रात्रि टेस्ट मैच में खेलने के लिये तैयार नहीं है।''

न्होंने कहा, ‘‘हम जानते हैं कि इससे एडिलेड के कुछ प्रशंसक निराश हो सकते है। हमें पता है कि एडिलेड टेस्ट कितना लोकप्रिय है और हम दिसंबर में भारत की मेजबानी करने के लिये तैयार है।’’ प्रवक्ता ने कहा, ‘‘हम टेस्ट क्रिकेट को आगे बढ़ाने के लिये गर्मियों में कम से कम एक दिन-रात्रि टेस्ट मैच की मेजबानी करने के लिये प्रतिबद्ध हैं और हम श्रीलंका के खिलाफ जनवरी में गाबा में दिन-रात्रि टेस्ट मैच के आयोजन को लेकर उत्साहित हैं।’’ आस्ट्रेलिया ने अब तक अपनी सरजमीं पर चार दिन-रात्रि टेस्ट मैच खेले हैं और उन सभी में उसे जीत मिली है। उसने इस तरह का पहला मैच न्यूजीलैंड के खिलाफ 2015 में एडिलेड में खेला था।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़