अमेरिका में क्रिकेट का आयोजन नयी शुरूआत होगी: कुंबले

[email protected] । Aug 26 2016 3:49PM

अनिल कुंबले ने कहा कि वेस्टइंडीज के खिलाफ दो टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच अमेरिका में क्रिकेट आरंभ होने की एक ‘नयी शुरूआत’ है। भारत और वेस्टइंडीज के बीच शनिवार से दो मैच आयोजित किये जायेंगे।

फोर्ट लौडरडेल (अमेरिका)। भारतीय कोच अनिल कुंबले यहां सेंट्रल ब्रोवार्ड रिजनल पार्क स्टेडियम की सुविधाओं से काफी प्रभावित हैं, जो आईसीसी द्वारा प्रमाणित एकमात्र वनडे क्रिकेट स्टेडियम है। उन्होंने कहा कि वेस्टइंडीज के खिलाफ दो टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच अमेरिका में क्रिकेट आरंभ होने की एक ‘नयी शुरूआत’ है। भारत और वेस्टइंडीज के बीच शनिवार से दो मैच आयोजित किये जायेंगे। कुंबले ने कहा, ‘‘यह अच्छी शुरूआत है और हम यहां अपने मैच खेलने के लिये उत्सुक हैं। हम जानते हैं कि अमेरिका में बाहर से आये लोग और यहां रहने वाले भारतीय मूल के लोग अमेरिका में स्तरीय क्रिकेट देखना चाहते हैं।''

उन्होंने कहा, ‘‘हम वेस्टइंडीज में खेले थे तो अमेरिका से काफी भारतीय हमारा खेल देखने आये थे। इसलिये हम सभी के लिये यह अच्छा मौका होगा और मुझे पूरा भरोसा है कि यह अमेरिका में नयी शुरूआत होगी।’’ कुंबले यहां की सुविधाओं से काफी प्रभावित थे। उन्होंने कल कहा, ‘‘मैंने निश्चित रूप से यहां सुविधाओं के इतना बढ़िया होने की उम्मीद नहीं की थी।’’ भारत पहली बार अमेरिका में अंतरराष्ट्रीय स्तर के मैच खेल रहा है। दो मैचों की सीरीज पहली खेली जा रही है और इसके बाद अमेरिका में यह सालाना टूर्नामेंट के रूप में आयोजित की जायेगी।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़