फाइनल में कनाडा की डायना से हारीं बबीता फोगाट, रजत पदक मिला

CWG 2018 Babita Kumari Phogat win silver medal
[email protected] । Apr 12 2018 2:32PM

गत चैम्पियन बबीता फोगाट को राष्ट्रमंडल खेलों की 53 किलो महिला कुश्ती स्पर्धा के खिताबी मुकाबले में कनाडा की डायना वेकर से हारकर रजत पदक से ही संतोष करना पड़ा।

गोल्ड कोस्ट। गत चैम्पियन बबीता फोगाट को राष्ट्रमंडल खेलों की 53 किलो महिला कुश्ती स्पर्धा के खिताबी मुकाबले में कनाडा की डायना वेकर से हारकर रजत पदक से ही संतोष करना पड़ा। बबीता ने 2010 दिल्ली खेलों में रजत और ग्लास्गो में 2014 में स्वर्ण पदक जीता था। वह आज 2–5 से हार गई। कुश्ती में इन खेलों में यह भारत का पहला पदक था।

गौरतलब है कि बबीता फोगाट (53 किलो) भी फाइनल में पहुंच गई जिसने नाइजीरिया की सैमुअल बोस, श्रीलंका की दीपिका दिलहानी और आस्ट्रेलिया की कारिसा हालैंड को हराया। जिसके बाद उन्होंने कनाडा की डायना वीकेर से हारकर रजत पदक देश के नाम कर दिया है। वहीं, दोहरे ओलंपिक पदक विजेता सुशील कुमार समेत चार भारतीयों ने राष्ट्रमंडल खेलों की कुश्ती स्पर्धा के पहले दिन अपने पदक पक्के कर लिए थे। गत चैम्पियन सुशील ने 74 किलो वर्ग में कनाडा के जेवोन बालफोर और पाकिस्तान के मोहम्मद असद बट को तकनीकी श्रेष्ठता के आधार पर हराया। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़