भारत की महिला और पुरुष टीम राष्ट्रमंडल टेबल टेनिस के सेमीफाइनल में

CWG 2018, India Men''s And Women''s Teams Enter Table Tennis Semi-Finals
[email protected] । Apr 7 2018 1:09PM

भारत की पुरूष और महिला टेबल टेनिस टीमों ने 21वें राष्ट्रमंडल खेलों में आज यहां एकतरफा मुकाबले में मलेशिया को हराकर सेमीफाइनल में जगह पक्की की।

गोल्ड कोस्ट। भारत की पुरूष और महिला टेबल टेनिस टीमों ने 21वें राष्ट्रमंडल खेलों में आज यहां एकतरफा मुकाबले में मलेशिया को हराकर सेमीफाइनल में जगह पक्की की। क्वार्टरफाइनल में दोनों टीमों का सामना मलेशिया से था जहां उन्होंने दबदबे वाला प्रदर्शन करके 3-0 के समान अंतर से जीत दर्ज की। पुरूषों के सेमीफाइनल में भारत नौ अप्रैल को सिंगापुर से भिड़ेगा तो वहीं पदक पक्का करने के लिए महिला टीम को कल इंग्लैंड की चुनौती से पार पाना होगा।

महिला टीम ने एकल मुकाबले में मनिका बत्रा ने मलेशिया की यींग हो को 11-9, 11-7, 11-7 से शिकस्त देकर जीत से शुरूआत की जिसे मधुरिका पाटकर ने भी जारी रखा। मधुरिका ने पहला सेट गवांने के बाद वापसी करते हुए कारेन लयने को 7-11, 11-9, 11-9, 11-3 पराजित किया। मोउमा दास और मधुरिका की भारतीय जोडी ने युगल मुकाबले में एई जीन टी और यिंग हो की मलेशियाई जोड़ी को 11-8, 12-10 11-8, 11-7 से हराकर अपने नाम किया। 

पुरूष वर्ग में हरमीत देसाई ने ची फेंग लियोंग पर 11-4, 12-10, 11-6 से जीत दर्ज की तो वही अचंत शरत कमल ने मोहम्मद अशरफ हक मोहम्मद रिजल को 11-8, 11-7, 11-6 हार का स्वाद चखाया। युगल मुकाबले में साथियान गनासेकरन और हरमीत की जोड़ी ने जावेन चूंग और ची फेंग लियोंग को 11-7, 11-6, 11-7 से हराया।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़