भविष्य में भी गेंदबाजी नहीं कर पाएंगे डेल स्टेन, करियर पर लग सकता हैं STOP!

dale-steyn-ruled-out-of-world-cup
[email protected] । Jun 4 2019 5:47PM

डेल स्टेन ने नेट पर अभ्यास भी किया था लेकिन वह कभी अपनी लय में नहीं दिखे। उन्होंने सोमवार को हाशिम अमला को गेंदबाजी भी की थी।

साउथम्पटन। दक्षिण अफ्रीका की तेज गेंदबाजी के अगुआ डेल स्टेन कंधे के चोट से उबरने में नाकाम रहने के कारण विश्व कप से बाहर हो गये हैं। दक्षिण अफ्रीका ने प्रतियोगिता तकनीकी समिति से मंजूरी मिलने के बाद उनकी जगह बायें हाथ के तेज गेंदबाज ब्यूरान हेंडरिक्स को टीम में शामिल किया है। पैंतीस वर्षीय स्टेन का कंधा आईपीएल के दौरान दूसरी बार चोटिल हो गया था। उन्होंने आईपीएल में रायल चैलेंजर्स बेंगलोर की तरफ से दो मैच खेले थे। 

इसे भी पढ़ें: आत्मविश्वास के साथ मैदान में उतरेंगे भारतीय खिलाड़ी, सामना दक्षिण अफ्रीका से

मीडिया विज्ञप्ति के अनुसार कि आईसीसी ने पुष्टि की है कि आईसीसी विश्व कप 2019 की प्रतियोगिता तकनीकी समिति ने बाकी टूर्नामेंट के लिये दक्षिण अफ्रीकी टीम में डेल स्टेन के स्थान पर ब्यूरोन हेंडरिक्स को शामिल करने की मंजूरी दे दी है। इसमें कहा गया है कि गेंदबाज स्टेन को दूसरी बार कंधे में चोट लगी जिस पर उपचार का खास असर नहीं पड़ा। इस वजह से वह निकट भविष्य में गेंदबाजी नहीं कर पाएंगे। उनकी जगह पर चुने गये हेंडरिक्स बायें हाथ के तेज गेंदबाज हैं। स्टेन ने नेट पर अभ्यास भी किया था लेकिन वह कभी अपनी लय में नहीं दिखे। उन्होंने सोमवार को हाशिम अमला को गेंदबाजी भी की थी। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़