श्रीलंकाई ओपनर गुणतिलका पर छह मैच का प्रतिबंध

Danushka Gunathilaka gets six-match ban for misconduct
[email protected] । Jul 27 2018 4:42PM

श्रीलंका क्रिकेट (एसएलसी) ने सलामी बल्लेबाज धनुष्का गुणतिलका पर खिलाड़ियों के लिये आचार संहिता का उल्लंघन करने पर आज छह मैच का प्रतिबंध लगाया। पुलिस गुणतिलका के होटल के कमरे में नार्वे की महिला के साथ कथित बलात्कार के आरोपों की जांच कर रही है।

कोलंबो। श्रीलंका क्रिकेट (एसएलसी) ने सलामी बल्लेबाज धनुष्का गुणतिलका पर खिलाड़ियों के लिये आचार संहिता का उल्लंघन करने पर आज छह मैच का प्रतिबंध लगाया। पुलिस गुणतिलका के होटल के कमरे में नार्वे की महिला के साथ कथित बलात्कार के आरोपों की जांच कर रही है। सत्ताईस वर्षीय गुणतिलका से पुलिस ने मंगलवार को पूछताछ की थी। उनके दोस्त संदीप जूड सेलिहा पर टीम होटल के कमरे में नार्वे की दो महिलाओं में से एक के साथ बलात्कार करने का आरोप है। पुलिस ने कहा कि गुणतिलका पर आरोप नहीं लगाये गये हैं लेकिन क्रिकेट बोर्ड की सुनवाई में उन्हें टीम अनुशासन और अनुबंध की शर्तों के उल्लंघन का दोषी पाया गया है। कहा जा रहा है कि यह घटना श्रीलंका की दक्षिण अफ्रीका पर टेस्ट मैच में जीत से कुछ देर पहले तड़के घटी थी। एसएलसी के नियमों के अनुसार मैचों के दौरान खिलाड़ियों को होटल के अपने कमरे में रहना होगा और वे किसी मेहमान को नहीं बुला सकते हैं।

बोर्ड ने बयान में कहा, ‘‘श्रीलंका क्रिकेट ने खिलाड़ियों की आचार संहिता और अनुबंध की शर्तों का उल्लंघन करने के लिये धनुष्का गुणतिलका को छह अंतरराष्ट्रीय मैचों से निलंबित करने का फैसला किया है।’’ गुणतिलका इस तरह से दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पांच एकदिवसीय और एकमात्र टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच में नहीं खेल पाएंगे। उन्हें अनुशासनात्मक सुनवाई लंबित होने के कारण पहले ही श्रीलंका की वनडे टीम से बाहर कर दिया गया था।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़