डेविड वार्नर ने आस्ट्रेलिया सरजमीं पर क्रिकेट में वापसी की

David Warner returns to cricket on Australian soil
[email protected] । Jul 21 2018 1:30PM

आस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान डेविड वार्नर ने गेंद छेड़छाड़ के निलंबन के बाद आस्ट्रेलिया में अपना पहला क्रिकेट मैच खेलते हुए डार्विन सीमित ओवरों की स्ट्राइक लीग के एक दिवसीय मैच में 36 रन बनाये।

डार्विन। आस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान डेविड वार्नर ने गेंद छेड़छाड़ के निलंबन के बाद आस्ट्रेलिया में अपना पहला क्रिकेट मैच खेलते हुए डार्विन सीमित ओवरों की स्ट्राइक लीग के एक दिवसीय मैच में 36 रन बनाये। वार्नर इस 50 ओवर के मैच में सिटी साइक्लोन्स की ओर से खेल रहे थे, यह मैच मरारा क्रिकेट मैदान में नार्दर्न टाइड के खिलाफ था। वहीं गेंद छेड़छाड़ घटना में ही निलंबित हुए आस्ट्रेलियाई बल्लेबाज कैमरन बैनक्रोफ्ट भी इसी टूर्नामेंट में सटे हुए मैदान में खेले। 

मार्च में केप टाउन में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट मैच के दौरान वार्नर और आस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीव स्मिथ को 12 महीने के लिये जबकि बैनक्रोफ्ट को नौ महीने के लिये निलंबित किया गया था। यह निलंबन अंतरराष्ट्रीय मैचों और आस्ट्रेलिया के मुख्य घरेलू टूर्नामेंट पर लागू है लेकिन ये तीनों स्वतंत्र लीग जैसे स्ट्राइक लीग में खेल सकते हैं। वार्नर और स्मिथ हाल में कनाडा में ट्वेंटी20 टूर्नामेंट में खेले थे। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़