डेविड विले ने पहले वनडे में 5 विकेट लेकर की वापसी, बोले- मेरा सर्वश्रेष्ठ अभी आना बाकी

David Willey

इंग्लैंड के तेज गेंदबाज डेविड विले ने कहा कि मैं वहां जाना ही नहीं चाहता था। मैदान पर उतरना नहीं चाहता था। मुझे लगता था कि खेल से प्यार ही खत्म हो गया है।मैं बस होटल में रहना चाहता था।

साउथम्पटन। पिछले साल विश्व कप टीम से ऐन मौके पर बाहर किये गए इंग्लैंड के तेज गेंदबाज डेविड विले ने आयरलैंड के खिलाफ पहले वनडे में पांच विकेट लेकर वापसी की लेकिन उनका कहना है कि अभी उनका सर्वश्रेष्ठ आना बाकी है। इंग्लैंड के लिये 47 वनडे में 57 विकेट ले चुके विले को पिछले साल विश्व कप टीम में नहीं चुना गया था। जोफ्रा आर्चर को उन पर तरजीह दी गई थी। विले ने कहा कि अबु धाबी टी10 लीग के दौरान वह काफी बुरे समय से गुजर रहे थे। उन्होंने ईएसपीएन क्रिकइन्फो से कहा ,‘‘ मैं वहां जाना ही नहीं चाहता था। मैदान पर उतरना नहीं चाहता था। मुझे लगता था कि खेल से प्यार ही खत्म हो गया है।मैं बस होटल में रहना चाहता था।’’ 

इसे भी पढ़ें: विंडीज बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष ने कहा- 'फुटबॉल की तरह T20 लीग का आयोजन होता रहे, इंटरनेशनल क्रिकेट कम हो' 

विले ने कहा कि कोरोना वायरस महामारी के कारण मिले ब्रेक से उन्हें सफल वापसी में मदद मिली। उन्होंने कहा ,‘‘ इंग्लैंड के लिये फिर खेलने का अहसास अदभुत था। मैने इसके लिये काफी मेहनत की। अब मैं फिर अपने खेल का मजा ले रहा हूं। मैं सही दिशा में जा रहा हूं। मुझे हालात ने मौका दिया है और मुझे लगता है कि मेरा सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन अभी बाकी है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़