केकेआर के खिलाफ आईपीएल मैच में वापसी करेंगे डिविलियर्स

[email protected] । Apr 22 2017 5:48PM

रायल चैलेंजर्स बेंगलूर के स्टार बल्लेबाज एबी डिविलियर्स कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ आईपीएल मैच में वापसी करेंगे। आरसीबी के लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल ने मैच की पूर्व संध्या पर प्रेस कांफ्रेंस में कहा, ‘‘मुझे लगता है कि वह ठीक है।''''

कोलकाता। रायल चैलेंजर्स बेंगलूर के स्टार बल्लेबाज एबी डिविलियर्स कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ आईपीएल मैच में वापसी करेंगे। आरसीबी के लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल ने मैच की पूर्व संध्या पर प्रेस कांफ्रेंस में कहा, ‘‘मुझे लगता है कि वह ठीक है।’’ दक्षिण अफ्रीका के इस बल्लेबाज ने अभ्यास किया और वह कप्तान विराट कोहली और क्रिस गेल से पहले पहुंचे जिन्होंने दूसरे हाफ में अभ्यास में हिस्सा लिया। 

अगर डिविलियर्स टीम में वापसी करते हैं तो ट्रेविस हेड को बाहर बैठना पड़ सकता है। डिविलियर्स पीठ में तकलीफ के कारण सत्र के पहले दो मैचों में नहीं खेले थे जबकि इस चोट के उभरने के कारण गुजरात लायंस के खिलाफ पिछले मैच में भी नहीं खेल पाए थे।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़