दीपा ने जिम्नास्टिक विश्व कप में वाल्ट में कांस्य पदक जीता

deepa-wins-bronze-medal-in-gymnastics-world-cup
[email protected] । Nov 25 2018 10:40AM

पुरुष वाल्ट के क्वालीफिकेशन दौर में आशीष कुमार भी अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाये और 12.866 अंक लेकर 27 जिम्नास्टों के बीच 23वें स्थान पर रहे। अरूणा रेड्डी पहले दिन घुटने में लगी चोट के कारण फ्लोर स्पर्धा में भाग नहीं ले पायी।

 नयी दिल्ली। भारतीय जिम्नास्ट दीपा कर्माकर ने जर्मनी के कोटबस में चल रहे कलात्मक जिम्नास्टिक विश्व कप के तीसरे दिन वाल्ट स्पर्धा में कांस्य पदक जीता। त्रिपुरा की 25 वर्षीय दीपा ने 14.316 का स्कोर करके कांसे का तमगा हासिल किया। उसने क्वालीफिकेशन में 16 जिम्नास्टों में छठे स्थान पर रहकर फाइनल में जगह बनाई थी। ब्राजील की रेबेका एंड्रेड को स्वर्ण और अमेरिका की जेड कारे को रजत पदक मिला।

दीपा ने तुर्की में जुलाई में हुए कलात्मक जिम्नास्टिक विश्व चैलेंज कप में स्वर्ण पदक जीता था। घुटने की चोट के कारण वह एशियाई खेलों में वाल्ट फाइनल नहीं खेल सकी थी । बैलेंस बीम वर्ग में दीपा का स्कोर 11.066 रहा था और वह 23वें स्थान पर रही। पुरूषों के वर्ग में राकेश पात्रा पैरलल बार क्वालीफिकेशन में 13,033 (5.3 + 7.733) स्कोर के साथ 29 जिम्नास्टों के बीच 16वें स्थान पर रहे।

पुरुष वाल्ट के क्वालीफिकेशन दौर में आशीष कुमार भी अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाये और 12.866 अंक लेकर 27 जिम्नास्टों के बीच 23वें स्थान पर रहे। अरूणा रेड्डी पहले दिन घुटने में लगी चोट के कारण फ्लोर स्पर्धा में भाग नहीं ले पायी। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़