Tokyo Olympics Highlights: दीपिका कुमारी 9वें स्थान पर, पुरुष तीरंदाजों ने ओपनिंग डे पर किया निराश

deepika tokyo live update
निधि अविनाश । Jul 23 2021 12:04PM

रियो खेलों के बाद पांच सालों में ओलपिंक में बहुत कुछ बदल गया है। बता दें कि उद्घाटन समारोह दिन के लिए निर्धारित किया गया है और 4:30 बजे IST से इसकी शुरूआत होगी।

आज यानि की 23 जुलाई को तोक्यो ओलपिंक की शुरूआत मशाल को जलाकर की जाएगी, मशाल को जलाते ही एथलीटों को अपने हुनुर और काबिलियत से इतिहास बनाने का मौका मिलेगा। रियो खेलों के बाद पांच सालों में ओलपिंक में बहुत कुछ बदल गया है। बता दें कि  उद्घाटन समारोह दिन के लिए निर्धारित किया गया है और 4:30 बजे IST से इसकी शुरूआत होगी।

यहां जानिए अपडेट

पुरुषों की व्यक्तिगत रैंकिंग का दौर हुआ समाप्त, यह रही तीरंदाजी रैंकिंग राउंड!

-प्रवीण जाधव

656/720  के स्कोर के साथ 31वें स्थान पर रहे

दक्षिण कोरिया के किम जे देवक 688/720  के साथ पहला स्थान प्राप्त किया

-तरूणदीप राय- 652/720  के साथ 37वें स्थान पर रहे

-अतनु दास-  653/720 के साथ 35 वें स्थान पर रहे 

 दीपिका कुमारी ओलंपिक खेलों में महिला रैंकिंग राउंड में 9वें स्थान पर रही। 

तीरंदाज दीपिका ने 663 स्कोर किया जिसमें पहले हाफ में 334 और दूसरे हाफ में 329 स्कोर रहा। उन्होंने 30 बार परफेक्ट 10 स्कोर किया। पहले तीन स्थानों पर कोरियाई तीरंदाजों का दबदबा रहा।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़