आडवाणी एशियाई प्रतियोगिता में भारतीय टीम की अगुवाई करेंगे

Defending champion Pankaj Advani to lead India
[email protected] । Jun 29 2017 5:10PM

शीर्ष क्यू खिलाड़ी पंकज आडवाणी होने वाली एशियाई 6-रेड स्नूकर और टीम चैम्पियनशिप में अपना 6-रेड स्नूकर खिताब बरकरार करना चाहेंगे जिसमें उनके कंधों पर भारत के मजबूत दल की अगुवाई की जिम्मेदारी होगी।

बिशकेक (किर्गीस्तान)। शीर्ष क्यू खिलाड़ी पंकज आडवाणी होने वाली एशियाई 6-रेड स्नूकर और टीम चैम्पियनशिप में अपना 6-रेड स्नूकर खिताब बरकरार करना चाहेंगे जिसमें उनके कंधों पर भारत के मजबूत दल की अगुवाई की जिम्मेदारी होगी। भारतीय दल की अगुवाई 16 बार के विश्व चैम्पयन आडवाणी करेंगे। उनके साथ कमल चावला, फैसल खान, मलकीत सिंह मौजूद होंगे। पूर्व बिलियर्डस खिलाड़ी अशोक शांडिल्य यहां कोच के तौर पर होंगे। अबुधाबी में 2016 में हुए पिछले चरण में आडवाणी ने खिताब हासिल कर अपना पहली एशियाई स्नूकर जीत दर्ज की थी।

आडवाणी ने कहा, 'मैं किर्गीस्तान में एशियाई प्रतियोगिता में खेलने के लिये काफी रोमांचित हूं और मैं अपना एशियाई 6-रेड स्नूकर खिताब बरकरार रखना चाहूंगा।' उन्होंने कहा, 'यह अगस्त में होने वाली विश्व प्रतियोगिता से पहले फाइनल महाद्वीपीय चैम्पियनशिप होगी। इसलिये मैं एक अन्य पदक की उम्मीद लगाये हूं, विशेषकर दोबारा से स्वर्ण की। इससे मैं इस सत्र में अपना अच्छा प्रदर्शन जारी रखना चाहूंगा।' आडवाणी ने इस साल के शुरू में एशियाई बिलियडर्स चैम्पियनशिप जीती थी, इससे पहले वह एशियाई स्नूकर चैम्पियनशिप के फाइनल में हार गये थे।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़