भारतीय कोच पद के लिए अभी इच्छुक नहीं हैं सौरव गांगुली

definitely-one-day-i-want-to-become-india-coach-says-sourav-ganguly
[email protected] । Aug 2 2019 6:28PM

पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने कहा कि जाहिर है वह एक दिन भारतीय टीम का कोच बनना चाहेंगे लेकिन अभी नहीं क्योंकि उनके पास दूसरी जिम्मेदारियां हैं।

कोलकाता। पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने शुक्रवार को कहा कि वह भविष्य में भारतीय टीम का कोच बनना चाहते हैं लेकिन मौजूदा समय में इस जिम्मेदारी वाले पद के इच्छुक नहीं हैं। भारतीय टीम के लिए नये कोच की खोज जारी है क्योंकि वेस्टइंडीज दौर के बाद मौजूदा कोच रवि शास्त्री का कार्यकाल पूरा हो जाएगा। गांगुली ने कहा कि जाहिर है वह एक दिन भारतीय टीम का कोच बनना चाहेंगे लेकिन अभी नहीं क्योंकि उनके पास दूसरी जिम्मेदारियां हैं। गांगुली ने कहा कि जाहिर है मैं इच्छुक हूं लेकिन अभी नहीं । यह दौर निकलने दीजिये भी मैं इस दौड़ में शामिल हो जाऊंगा। सैतालीस साल का यह पूर्व क्रिकेटर अभी बंगाल क्रिकेट संघ (सीएबी) का अध्यक्ष है और साथ ही वह आईपीएल फ्रेंचाइजी दिल्ली कैपिटल्स से सलाहकार के तौर पर जुड़े हैं। वह क्रिकेट कामेंट्री के साथ एक लोकप्रिय बंगाली टेलीविजन शो की मजबानी करते हैं। 

इसे भी पढ़ें: वेस्टइंडीज दौरे के टीम चयन से हैरान हुए सौरव गांगुली, चयनसमिति पर उठाए सवाल

गांगुली ने कहा कि फिलहाल मैं कई चीजों से जुड़ा हुआ हूं जिसमें आईपीएल, सीएबी और टीवी कमेंट्री भी शामिल हैं। मुझे इन सब से निपटने दीजिए। किसी समय मैं इसके लिए दावेदारी पेश करूंगा। जाहिर है इसमें मेरी रूचि है लेकिन अभी नहीं। कोच के पद के लिए एक बार फिर से शास्त्री के चुने जाने की संभावना है क्योंकि कप्तान विराट कोहली ने खुल कर उनका समर्थन किया। तीन सदस्यीय क्रिकेट सलाहकार समिति (सीएसी) के प्रमुख महान क्रिकेटर कपिल देव ने भी कहा कि कोहली की ‘राय का सम्मान किये जाने की जरूरत’ है। कोहली ने वेस्टइंडीज रवाना होने से पूर्व हुई प्रेस कांफ्रेंस में यह बात नहीं छुपायी थी कि वह मौजूदा मुख्य कोच रवि शास्त्री को दोबारा इसी पद पर देखना चाहते हैं।

गांगुली ने कहा कि इस बार कोच के पद के लिए ज्यादा बड़े नामों ने आवेदन नहीं किया। उन्होंने कहा कि आवेदनों को देखे तो मुझे इसमें कोई बड़ा नाम नजर नहीं आता। मैंने सुना था कि माहेला (जयवर्धने) आवेदन करेंगे लेकिन उन्होंने नहीं किया। कोच के लिए बड़े नामों ने आवेदन नहीं किया। उन्होंने हालांकि शास्त्री के कार्यकाल के बारे में पूछे गये सवाल का जवाब नहीं दिया। उन्होंने कहा कि इस पर मैं अभी अपने विचार व्यक्त नहीं करना चाहूंगा। मुझे नहीं लगता कि कुछ बोलने का यह सही समय है। कोच का चयन करने की प्रक्रिया से मैं काफी दूर हूं। 

इसे भी पढ़ें: बांग्ला सिनेमा की कई बड़ी हस्तियां ''जय श्रीराम'' का नारा लगाकर भाजपा में हुईं शामिल

गांगुली ने कहा कि भारतीय टीम को वेस्टइंडीज दौरे पर मुश्किल चुनौती का सामना करना होगा क्योंकि वह टी20 में विश्व चैम्पियन है और उसने इस साल इंग्लैंड को 2-1 से हराया था। उन्होंने कहा कि वेस्टइंडीज को उनके घर में हराना काफी मुश्किल होगा। टी20 उनका माकूल प्रारूप है। उन्हें टी20 में खेलना पसंद है और वे मौजूदा विश्व चैम्पियन हैं। गांगुली ने कहा कि एकदिवसीय और टेस्ट में भी भारत को वहां कड़ी टक्कर मिलेगी।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़