डिकॉक का शतक, पाकिस्तान के तीन विकेट पर 153 रन

dekock-century-pakistan-scored-153-runs-on-three-wickets
[email protected] । Jan 14 2019 8:55AM

इससे पहले डिकाक ने अपनी चौथी शतकीय पारी खेलने के साथ अपने सर्वश्रेष्ठ स्कोर 129 रन की बराबरी की। डिकाक जब क्रीज पर उतरे थे उस समय टीम 93 रन पर पांच विकेट गंवा कर संघर्ष कर रही थी।

जोहानिसबर्ग। विकेटकीपर बल्लेबाज क्विंटन डिकाक की शतकीय पारी से दक्षिण अफ्रीका श्रृंखला के तीसरे और अंतिम टेस्ट मैच के तीसरे दिन पाकिस्तान को जीत के लिये 381 रन का लक्ष्य दिया।  इस लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाकिस्तानी टीम ने स्टंप तक तीन विकेट पर 153 रन बना लिये थे। वह 228 रन से पीछे है और उसके सात विकेट बाकी हैं। असद शफीक 48 और बाबर आजम 17 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं। पाकिस्तान ने तीनों विकेट चाय के सत्र के बाद गंवाये। 

इससे पहले डिकाक ने अपनी चौथी शतकीय पारी खेलने के साथ अपने सर्वश्रेष्ठ स्कोर 129 रन की बराबरी की। डिकाक जब क्रीज पर उतरे थे उस समय टीम 93 रन पर पांच विकेट गंवा कर संघर्ष कर रही थी। उन्होंने हाशिम अमला (71) के साथ छठे विकेट के लिए 102 रन की साझेदारी कर टीम को संकट से उबरने के बाद कागिसो रबाडा (21) के साथ आठवें विकेट के लिए 79 रन जोड़े। 

यह भी पढ़ें: पाकिस्तान ने की वापसी, लेकिन दक्षिण अफ्रीका अब भी अच्छी स्थिति में

शादाब खान (41 रन पर तीन विकेट) की गेंद पर कैच आउट होने से पहले उन्होंने 138 गेंद की पारी में 18 चौके और एक छक्का लगाया। शादाब के अलावा पाकिस्तान के लिए फहीम अशरफ ने भी 42 रन देकर तीन विकेट लिये। इससे पहले दक्षिण अफ्रीका के पहली पारी के 262 रन के जवाब में पाकिस्तान ने 185 रन बनाये थे।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़