देल पोत्रो ने फेडरर को हराकर नडाल-फेडरर मुकाबले का सपना तोड़ा

Del Potro shatters Federer''s dream of Nadal US Open showdown
[email protected] । Sep 7 2017 3:07PM

अर्जेंटीना के जुआन मार्तिन देल पोत्रो ने पांच बार के चैम्पियन रोजर फेडरर को हराकर अमेरिकी ओपन सेमीफाइनल में चिर प्रतिद्वंद्वी रफेल नडाल से भिड़ने का उनका सपना तोड़ दिया।

न्यूयार्क। अर्जेंटीना के जुआन मार्तिन देल पोत्रो ने पांच बार के चैम्पियन रोजर फेडरर को हराकर अमेरिकी ओपन सेमीफाइनल में चिर प्रतिद्वंद्वी रफेल नडाल से भिड़ने का उनका सपना तोड़ दिया। ‘जाइंट किलर’ देल पोत्रो ने फेडरर को 7-5, 3-6, 7-6, 6-4 से हराया। अब उनका सामना सेमीफाइनल में दुनिया के नंबर एक खिलाड़ी रफेल नडाल से होगा। तीसरी वरीयता प्राप्त फेडरर के बाहर होने से नडाल ने अपनी नंबर वन रैंकिंग सुरक्षित रखी है। 

उन्होंने रूस के आंद्रेइ रूबलेव को महज 97 मिनट में 6-1, 6-2, 6-2 से हराया। नडाल 26वीं बार अमेरिकी ओपन सेमीफाइनल में खेलेंगे जबकि 24वीं वरीयता प्राप्त देल पोत्रो का यह चौथा ग्रैंडस्लैम सेमीफाइनल है। इस साल आस्ट्रेलियाई ओपन और विम्बलडन जीत चुके फेडरर की यह अप्रत्याशित हार है। उनका देल पोत्रो के खिलाफ रिकार्ड 16-5 का था। देल पोत्रो ने जीत के बाद कहा, ''मेरी सर्विस दमदार थी। फोरहैंड पर मैने अच्छा खेल दिखाया और मैं इस जीत का हकदार था।’’

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़