दिल्ली अंडर-16 क्रिकेट टीम के DDCA चयन को अदालत में चुनौती

delhi-under-16-cricket-team-s-ddca-challenge-to-in-court

याचिका में कहा गया कि इसके बाद चयन समिति ने 16 अक्तूबर को 15 सदस्यों की अंडर-16 टीम की अंतिम सूची जारी की। याचिकाकर्ता ने चयन को रद्द करने के साथ ही डीडीसीए को खिलाड़ियों के चयन के लिये ‘एक निष्पक्ष और पारदर्शी तरीका’ इजाद करने का निर्देश देने की मांग की।

नयी दिल्ली। दिल्ली उच्च न्यायालय में अंडर-16 क्रिकेट टीम के चयन को चुनौती देने वाली एक याचिका दायर की गयी है। क्रिकेट संस्था डीडीसीए ने क्षेत्रीय और राष्ट्रीय स्तर के टूर्नामेंट में राष्ट्रीय राजधानी के प्रतिनिधित्व के लिये इस अंडर-16 टीम का चयन किया है। इस याचिका में चयन प्रक्रिया की वैधता को चुनौती दी गयी है जिसके अंतर्गत दिल्ली एवं जिला क्रिकेट संघ (डीडीसीए) ने क्षेत्रीय और राष्ट्रीय स्तर के क्रिकेट टूर्नामेंट में दिल्ली का प्रतिनिधित्व करने के लिये 15 सदस्यीय अंडर-16 टीम का चयन किया। 

इसे भी पढ़ें: राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ रोहित शर्मा रहेंगे उपलब्ध: जहीर खान

इस याचिका में आरोप लगाया गया है कि पूरी चयन प्रक्रिया दिखावे के लिये की गयी थी और इसमें न्याय के सिद्धांतो का उल्लघंन हुआ। याचिकाकर्ता अरूण हमरोल ने दावा किया कि डीडीसीए की क्रिकेट समिति द्वारा नियुक्त की गयी तीन सदस्यीय चयन समिति ने एक से पांच अक्तूबर 2018 तक तीन अलग अलग तारीख में ट्रायल के लिये कई सौ युवा खिलाड़ियों को बुलाया और हर मौके पर उन्हें अपनी काबिलियत साबित करने के लिये मुश्किल से एक मिनट का समय दिया। 

इसे भी पढ़ें: IPL में दिल्ली ने कोलकाता को 7 विकेट से हराया, शतक से चूके धवन

याचिका में कहा गया कि इसके बाद चयन समिति ने 16 अक्तूबर को 15 सदस्यों की अंडर-16 टीम की अंतिम सूची जारी की। याचिकाकर्ता ने चयन को रद्द करने के साथ ही डीडीसीए को खिलाड़ियों के चयन के लिये ‘एक निष्पक्ष और पारदर्शी तरीका’ इजाद करने का निर्देश देने की मांग की।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़