रूस को ओलंपिक से प्रतिबंधित करने की मांग
विश्व डोपिंग रोधी एजेंसी (वाडा) ने रियो ओलंपिक और अन्य अंतरराष्ट्रीय खेल प्रतियोगिताओं से रूस को पूरी तरह प्रतिबंधित करने की मांग की है।
मांट्रियल। विश्व डोपिंग रोधी एजेंसी (वाडा) ने रियो ओलंपिक और अन्य अंतरराष्ट्रीय खेल प्रतियोगिताओं से रूस को पूरी तरह प्रतिबंधित करने की मांग की है क्योंकि जांच में सोच्चि शीतकालीन ओलंपिक 2014 और अन्य प्रतियोगिताओं में बड़े पैमाने पर सरकार समर्थित डोपिंग का पता चला है। कनाडा के विधि प्रोफेसर रिचर्ड मैकलारेन ने वाडा के लिए जांच करते हुए पाया कि एफएसबी सीकेट्र सर्विस ने ‘सरकार समर्थित फेल होने से बचाने वाली प्रणाली’ बनाई जिसे खेल मंत्रालय ने संचालित किया और 30 खेल इसका हिस्सा थे।
वाडा के प्रवक्ता बेन निकोल्स ने ट्विटर पर बयान में कहा, ‘‘वाडा खेल अभियान से मांग करता है कि रूसी एथलीटों को अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं जिसमें रियो खेल भी शामिल हैं, से तब तक वंचित किया जाए जब तक कि सांस्कृतिक बदलाव हासिल नहीं किया जाए।’’ अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति के सदस्य मंगलवार को टेलीकांफ्रेंस के जरिये अस्थाई सजा पर फैसला करेंगे। आईओसी अध्यक्ष थामस बाक ने इस बीच इसे स्तब्ध करने वाला और खेलों तथा ओलंपिक खेलों की अखंडता पर अभूतपूर्व हमला बताया है।
अन्य न्यूज़