डेनमार्क के कप्तान क्रिस्टियन इरिक्सन को मैच के दौरान आया था दिल का दौरा, तबीयत पहले से बेहतर

euro 2020

एरिक्सन प्रकरण से उबरा डेनमार्क रूस को हराकर अगले दौर में पहुंच गया है।डेनमार्क, रूस और फिनलैंड तीनों के तीन तीन अंक थे लेकिन बेहतर गोल औसत के आधार पर डेनमार्क ने बाजी मारी। बेल्जियम ग्रुप में शीर्ष पर रहा। अब डेनमार्क का सामना शनिवार को एम्सटरडम में वेल्स से होगा।

कोपेनहेगन। रूस को 4 . 1 से हराकर डेनमार्क ने यूरोपीय फुटबॉल चैम्पियनशिप के अगले दौर में प्रवेश कर लिया। गोल करने के बाद डेनमार्क के स्ट्राइकर जोकिम माहले ने टीवी कैमरे के सामने जाकर अपने हाथ से ‘10’ का इशारा किया जो क्रिस्टियन एरिक्सन का जर्सी नंबर है।

इसे भी पढ़ें: रूस से प्राप्त डोपिंग जुर्माना का उपयोग विश्व चैंपियनशिप की इनामी राशि में किया जाएगा

रिक्सन पहले ही मैच में दिल का दौरा पड़ने से मैदान पर गिर गए थे। इसके बाद से टीम दो मैच हार गई थी और यह उसके लिये ‘करो या मरो’ का मुकाबला था। डेनमार्क अब ग्रुप बी में दूसरे स्थान पर है और उसने अंतिम 16 में प्रवेश कर लिया है। कोच कास्पर एच ने कहा ,‘‘ हमारे खिलाड़ियों को इस जीत का पूरा श्रेय जाता है। मैं कल्पना भी नहीं कर सकता कि पहले मैच की घटना के बाद कैसे उन्होंने वापसी की।’’ एरिक्सन को शुक्रवार को अस्पताल से छुट्टी मिल गई। डेनमार्क, रूस और फिनलैंड तीनों के तीन तीन अंक थे लेकिन बेहतर गोल औसत के आधार पर डेनमार्क ने बाजी मारी। बेल्जियम ग्रुप में शीर्ष पर रहा। अब डेनमार्क का सामना शनिवार को एम्सटरडम में वेल्स से होगा।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़