हार के बावजूद KXIP के कोच को है प्लेऑफ में जगह बनाने की उम्मीद

despite-the-defeat-the-kxip-coach-is-expected-to-make-the-place-in-the-playoffs

अच्छा खेलने पर हम प्लेऑफ में जगह बना सकते हैं। टीम के अब तक के प्रदर्शन से मैं संतुष्ट हूं। उन्होंने कहा की ओस की वजह से भी दिक्कत आई। शिखर और श्रेयस ने हालांकि जिस तरह से बल्लेबाजी की और जोखिम लिये बिना टीम को जीत तक ले गए, वह बधाई के पात्र हैं।

नयी दिल्ली। दिल्ली कैपिटल्स से मिली हार के बावजूद किंग्स इलेवन पंजाब के कोच माइक हेसन ने कहा कि आईपीएल प्लेऑफ में जगह बनाने को लेकर बाजी अभी उनकी टीम के हाथ से निकली नहीं है। पंजाब को दिल्ली कैपिटल्स ने पांच विकेट से हराया । अब पंजाब दस मैचों में पांच जीत के साथ अंकतालिका में चौथे स्थान पर है।

 .@CoachHesson believes we are still very much in the hunt for a spot in the top four 👇#SaddaPunjab #DCvKXIP #VIVOIPLhttps://t.co/FndYcASdV4

इसे भी पढ़ें: अपना अभियान पटरी पर लाने की कोशिश करेंगे कोलकाता और हैदराबाद

हेसन ने कहा की हमने अच्छा क्रिकेट खेला और सिर्फ एक मैच में प्रदर्शन निराशाजनक रहा है। न्यूजीलैंड के पूर्व कोच ने कहा की अभी भी हमारी किस्मत हमारे हाथ में है । अच्छा खेलने पर हम प्लेऑफ में जगह बना सकते हैं। टीम के अब तक के प्रदर्शन से मैं संतुष्ट हूं। उन्होंने कहा की ओस की वजह से भी दिक्कत आई। शिखर और श्रेयस ने हालांकि जिस तरह से बल्लेबाजी की और जोखिम लिये बिना टीम को जीत तक ले गए, वह बधाई के पात्र हैं।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़