धोनी को किसी को कुछ साबित करने की जरूरत नहीं है: वार्न
[email protected] । Apr 18 2017 4:22PM
आलोचक भले ही फिनिशिंग की उनकी काबिलियत पर उंगली उठा रहे हों लेकिन महेंद्र सिंह धोनी को महान स्पिनर शेन वार्न से पूरा समर्थन मिला जिनका मानना है कि पूर्व भारतीय कप्तान को किसी को कुछ साबित करने की जरूरत नहीं है।
नयी दिल्ली। आलोचक भले ही फिनिशिंग की उनकी काबिलियत पर उंगली उठा रहे हों लेकिन महेंद्र सिंह धोनी को महान स्पिनर शेन वार्न से पूरा समर्थन मिला जिनका मानना है कि पूर्व भारतीय कप्तान को किसी को कुछ साबित करने की जरूरत नहीं है। आईपीएल के दसवें सत्र के आगाज से पहले कप्तानी से हटाये गए धोनी अभी तक राइजिंग पुणे सुपरजाइंट्स के लिये कोई कमाल नहीं कर सके हैं।
उन्होंने पांच मैचों में सिर्फ 61 रन बनाये ।वार्न ने ट्विटर पर धोनी का बचाव करते हुए कहा, ''एमएस धोनी को किसी को कुछ साबित करने की जरूरत नहीं है। वह सभी प्रारूपों में शानदार खिलाड़ी हैं। एक करिश्माई कप्तान भी।''
We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:
अन्य न्यूज़