धोनी की कमी खलती है, टीम बस में उनकी सीट पर कोई नहीं बैठता : चहल

dhoni-misses-no-one-sits-on-his-seat-in-team-bus-yuzvendra-chahal-say
[email protected] । Jan 28 2020 1:37PM

वीडियो के आखिर में वह बस के पीछे जाते हैं और खाली सीट की तरफ इशारा करते हुए कहते हैं कि पिछले साल विश्व कप के बाद लंबे विश्राम पर जाने से पहले बस में यह पूर्व कप्तान का पसंदीदा स्थान था।

हैमिल्टन। भारतीय लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल ने खुलासा किया कि टीम बस में अब भी महेंद्र सिंह धोनी की सीट पर कोई नहीं बैठता है और टीम को इस पूर्व कप्तान की बहुत कमी खलती है। न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरे टी20 अंतरराष्ट्रीय के लिये हैमिल्टन जाते हुए टीम बस में तैयार किये गये वीडियो में चहल को जसप्रीत बुमराह, ऋषभ पंत, केएल राहुल जैसे टीम सदस्यों से बात करते हुए दिखाया गया है। 

इसे भी पढ़ें: इसमें कोई शक नहीं चेन्नई सुपर किंग्स 2021 में धोनी को बरकरार रखेगा: श्रीनिवासन

वीडियो के आखिर में वह बस के पीछे जाते हैं और खाली सीट की तरफ इशारा करते हुए कहते हैं कि पिछले साल विश्व कप के बाद लंबे विश्राम पर जाने से पहले बस में यह पूर्व कप्तान का पसंदीदा स्थान था। 

इसे भी पढ़ें: मुझे नहीं लगता धोनी दोबारा भारत के लिए खेलेंगे: हरभजन सिंह

बीसीसीआई.टीवी पर पोस्ट किये गये वीडियो में चहल कहते हैं, ‘‘यह वह सीट है जहां एक दिग्गज बैठते थे। माही भाई। अभी भी यहां कोई नहीं बैठता। हमें उनकी बहुत कमी खलती है। ’’ भारत के नौ जुलाई को विश्व कप सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड के हाथों हार के बाद से 38 वर्षीय धोनी ने कोई प्रतिस्पर्धी मैच नहीं खेला है। इस महीने के शुरू में बीसीसीआई ने उन्हें केंद्रीय अनुबंधित खिलाड़ियों की सूची से निकाल दिया था जिससे उनके भविष्य को लेकर फिर से कयास लगाये जाने लगे। उन्होंने हालांकि उसी दिन झारखंड टीम के साथ अभ्यास शुरू कर दिया था। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़