पहले मैच की तरह नहीं खेला क्योंकि पिच अलग तरह की थी: राहुल

did-not-play-like-the-first-match-because-the-pitch-was-different-rahul
[email protected] । Jan 26 2020 6:12PM

राहुल ने कहा कि उन्हें अपने खेल में कुछ बदलाव करना पड़ा क्योंकि पहले मैच की तुलना में यह पिच अलग थी। मैन आफ द मैच बने राहुल ने कहा, ‘‘बेशक हालात अलग थे, लक्ष्य अलग था, कुछ दिन पहले हम जिस पिच पर खेले थे उसकी तुलना में पिच अलग थी।

आकलैंड। भारतीय बल्लेबाज लोकेश राहुल ने रविवार को कहा कि यहां दूसरे टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच के दौरान ईडन पार्क में उन्हें अपने रुख में बदलाव करना पड़ा क्योंकि पिच धीमी थी। पहले टी20 में 27 गेंद में 56 रन की पारी खेलकर भारत की छह विकेट की जीत में अहम भूमिका निभाने वाले राहुल ने दूसरे मैच में 50 गेंद में 57 रन की पारी खेली जिससे भारत ने न्यूजीलैंड को सात विकेट से हराया।

इसे भी पढ़ें: साइना नेहवाल-पीवी सिंधू में से कोच गोपीचंद ने किसे और क्यों चुना?

राहुल ने कहा कि उन्हें अपने खेल में कुछ बदलाव करना पड़ा क्योंकि पहले मैच की तुलना में यह पिच अलग थी। मैन आफ द मैच बने राहुल ने कहा, ‘‘बेशक हालात अलग थे, लक्ष्य अलग था, कुछ दिन पहले हम जिस पिच पर खेले थे उसकी तुलना में पिच अलग थी। इसलिए मुझे पता था कि मैं उस तरह नहीं खेल सकता जैसा कुछ दिन पहले खेला था।’’

इसे भी पढ़ें: किरेन रिजिजू का ऐलान, खेल मंत्रालय करेगा लगभग 1500 कोच की भर्ती

उन्होंने कहा, ‘‘आज मेरी जिम्मेदारी अलग थी। हमने अपने सीनियर बल्लेबाजों रोहित शर्मा और विराट कोहली के विकेट जल्दी गंवा दिए इसिलए मुझे टिके रहना था और सुनिश्चित करना था कि मैं मैच को खत्म करूं।’’ सीमित ओवरों के क्रिकेट में बेहतरीन फार्म में चल रहे राहुल ने कहा कि उन्होंने अपने शाट चयन और खेल को पढ़ने की क्षमता में सुधार किया है। भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीसरा टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच हैमिल्टन में 29 जनवरी को खेला जाएगा।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़