दीक्षा डागर ने न्यू साउथ वेल्स ओपन में हासिल किया पांचवां स्थान

diksha-dagar-gets-fifth-place-in-new-south-wales-open

वह इस साल के शुरू में पेशेवर बनी थीं और अच्छी प्रगति कर रही हैं। दीक्षा ने अंतिम दिन एक अंडर 70 का कार्ड खेला और कुल छह अंडर 278 का स्कोर बनाया।

क्येनबेयान। भारतीय गोल्फर दीक्षा डागर ने रविवार को नया अध्याय जोड़ते हुए न्यू साउथ वेल्स ओपन में पहली बार संयुक्त पांचवां स्थान हासिल किया। दीक्षा ने पिछले साल एमेच्योर रहते हुए प्रो टूर्नामेंट जीता था। वह इस साल के शुरू में पेशेवर बनी थीं और अच्छी प्रगति कर रही हैं। दीक्षा ने अंतिम दिन एक अंडर 70 का कार्ड खेला और कुल छह अंडर 278 का स्कोर बनाया। 

इसे भी पढ़ें: गगनजीत भुल्लर ने मास्टर्स गोल्फ के पहले दौर पर किया कब्जा

वहीं एक अन्य भारतीय गोल्फर अमनदीप द्राल अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए अंतिम दौर में दो अंडर 69 के कार्ड से संयुक्त 18वें स्थान पर रहीं। उनका कुल स्केार दो अंडर 282 रहा। आस्था मदान ने 73 के कार्ड से कुल 287 का स्कोर बनाया जिससे वह संयुक्त 36वें स्थान पर रहीं। 

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़