सुपर कप से हटने वाले क्लबों का फैसला नहीं, अनुशासनात्मक समिति को सुपुर्द किया

disciplinary-committee-not-to-be-decided-by-clubs-withdrawing-from-super-cup

अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ की विज्ञप्ति के अनुसार समिति ने सुपर कप 2019 से हटने वाले आई लीग क्लबों पर आई लीग भागीदारी सहमति और सुपर कप नियमों की संबंधित धाराओं के अंतर्गत विचार विमर्श किया। लेकिन समिति ने सर्वसम्मति से इस मामले को अनुशासनात्मक समिति के सुपुर्द करने का फैसला किया।

भुवनेश्वर। आई लीग समिति ने शनिवार को सुपर कप टूर्नामेंट से हटने वाले क्लबों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की और इस मामले को अनुशासनात्मक समिति के सुपुर्द कर दिया। समिति ने रीयल कश्मीर और मिनरवा पंजाब को आई लीग मैच के लिये एक एक अंक देने का भी फैसला किया जो 18 फरवरी को श्रीनगर में खेला जाना था लेकिन पुलवामा आतंकी हमले के बाद नहीं कराया गया था। 

इसे भी पढ़ें: चेन्नईयिन FC ने एटीके को हराकर सुपर कप के फाइनल में जगह बनाई 

अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ की विज्ञप्ति के अनुसार समिति ने सुपर कप 2019 से हटने वाले आई लीग क्लबों पर आई लीग भागीदारी सहमति और सुपर कप नियमों की संबंधित धाराओं के अंतर्गत विचार विमर्श किया। लेकिन समिति ने सर्वसम्मति से इस मामले को अनुशासनात्मक समिति के सुपुर्द करने का फैसला किया। 

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़