एटीपी मांट्रियल में नहीं खेलेंगे जोकोविच और फेडरर, नडाल करेंगे अगुवाई

djokovic-and-federer-took-the-name-from-atp-montreal-back-nadal-will-lead
[email protected] । Aug 4 2019 10:56AM

गत चैम्पियन राफेल नडाल सोमवार से शुरू होने वाले एटीपी मांट्रियल मास्टर्स में शीर्ष वरीय खिलाड़ी होंगे क्योंकि नोवाक जोकोविच और रोजर फेडरर ने अमेरिकी ओपन की तैयारियों के लिये इस अहम टूर्नामेंट में नहीं खेलने का फैसला किया है।

मांट्रियल। गत चैम्पियन राफेल नडाल सोमवार से शुरू होने वाले एटीपी मांट्रियल मास्टर्स में शीर्ष वरीय खिलाड़ी होंगे क्योंकि नोवाक जोकोविच और रोजर फेडरर ने अमेरिकी ओपन की तैयारियों के लिये इस अहम टूर्नामेंट में नहीं खेलने का फैसला किया है। 

इसे भी पढ़ें: राफेल नडाल को हराकर विम्बलडन के फाइनल में पहुंचे रोजर फेडरर

इससे 33 साल के नडाल अपना खिताब बरकरार रखने का प्रयास करेंगे। पिछले साल टोरंटो में उन्होंने फाइनल में उभरते हुए स्टार स्टेफानोस सिटसिपास को हराया था।आस्ट्रिया के दूसरे वरीय डोमिनिक थिएम को दूसरी जबकि जर्मनी के एलेक्जैंडर ज्वेरेव को तीसरी वरीयता दी गयी है। 

इसे भी पढ़ें: विम्बलडन: राफेल नडाल ने किर्गियोस को दी शिकस्त, सेरेना भी तीसरे दौर में पहुंची

फेडरर और जोकोविच के 12 अगस्त से शुरू होने वाले सिनसिनाटी मास्टर्स में भाग लेने की उम्मीद है। इससे उन्हें 26 अगस्त से फ्लशिंग मिडोज में शुरू होने वाले अमेरिकी ओपन की तैयारी का मौका मिल जायेगा। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़