नडाल को मैराथन मुकाबले में हराकर जोकोविच विम्बलडन फाइनल में

Djokovic Wimbledon final by Nadal defeats
[email protected] । Jul 15 2018 11:35AM

नोवाक जोकोविच ने विम्बलडन के दूसरे सबसे लंबे सेमीफाइनल मुकाबले में आज रफेल नडाल को 6 . 4, 3 . 6, 7 . 6, 3 . 6, 10 . 8 से हराकर पांचवीं बार फाइनल में प्रवेश कर लिया।

लंदन। नोवाक जोकोविच ने विम्बलडन के दूसरे सबसे लंबे सेमीफाइनल मुकाबले में आज रफेल नडाल को 6 . 4, 3 . 6, 7 . 6, 3 . 6, 10 . 8 से हराकर पांचवीं बार फाइनल में प्रवेश कर लिया। यहां 2011, 2014 और 2015 में खिताब जीत चुके जोकोविच का सामना अब दक्षिण अफ्रीका के केविन एंडरसन से होगा जो 97 साल में फाइनल में पहुंचने वाले अपने देश के पहले खिलाड़ी हैं। जोकोविच और नडाल का मुकाबला पांच घंटे और 15 मिनट तक चला। इससे पहले एंडरसन और जान इसनेर के बीच पहला सेमीफाइनल छह घंटे और 36 मिनट तक चला था। वह टूर्नामेंट का सबसे लंबा चलने वाला सेमीफाइनल और ग्रैंडस्लैम में दूसरा सबसे लंबा एकल मैच था। 

सर्बिया के जोकोविच अगर कल खिताब जीत जाते हैं तो यह उनका 13वां ग्रैंडस्लैम होगा। वह नडाल से चार और रोजर फेडरर से सात खिताब पीछे होंगे। नडाल और जोकोविच का मैच कल पूरा नहीं हो सका और आज तक खिंचा जिससे सेरेना विलियम्स और एंजेलिक कर्बर के बीच महिला एकल फाइनल में विलंब हो गया। 

जोकोविच ने जीत के बाद कहा ,‘‘ मेरे पास शब्द नहीं है। मैं पिछले 15 महीने के बारे में सोच रहा हूं। दुनिया के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी को इतने लंबे मैच में हराना आसान नहीं था । यह बहुत खास है। आखिरी शाट तक पता नहीं था कि कौन जीतेगा।’’ एंडरसन के खिलाफ जोकोविच का रिकार्ड 5.1 का है। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़