नीरज के दृष्टिकोण में हस्तक्षेप नहीं किया: धोनी
[email protected] । Aug 11 2016 5:06PM
नीरज पांडे की फिल्म ‘एमएस धोनी: द अनटोल्ड स्टोरी’ के माध्यम से क्रिकेटर धोनी का जीवन बड़े पर्दे पर उतरने जा रहे हैं और धोनी का कहना है कि उन्होंने फिल्म बनाने को लेकर निर्देशक के दृष्टिकोण में ज्यादा हस्तक्षेप नहीं किया।
नयी दिल्ली। नीरज पांडे की फिल्म ‘एमएस धोनी: द अनटोल्ड स्टोरी’ के माध्यम से क्रिकेटर महेंद्र सिंह धोनी का जीवन बड़े पर्दे पर उतरने जा रहे हैं और धोनी का कहना है कि उन्होंने फिल्म बनाने को लेकर निर्देशक के दृष्टिकोण में ज्यादा हस्तक्षेप नहीं किया। विश्व के मशहूर क्रिकेटरों में शामिल धोनी के जीवन पर आधारित इस फिल्म में सुशांत सिंह राजपूत मुख्य भूमिका में हैं।
35 वर्षीय क्रिकेटर ने यहां फिल्म का ट्रेलर लांच करने के दौरान कहा, ‘‘जब फिल्म के लिए नीरज मेरे पास आये थे तब मैंने उनसे कहा था कि आप जो भी पूछना चाहते हैं पूछें लेकिन इससे आगे मैं यह चाहता हूं कि यह फिल्म आपकी अपनी हो। मैंने उनके सारे सवालें के जवाब दिये थे।’’ समारोह में धोनी के साथ नीरज और सुशांत भी मौजूद थे।
We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:
अन्य न्यूज़