डोला बनर्जी को रियो में खाता खुलने की उम्मीद

[email protected] । Jul 20 2016 5:46PM

पूर्व विश्व चैम्पियन डोला बनर्जी को उम्मीद है कि भारतीय तीरंदाज पांच से 21 अगस्त तक होने वाले रियो दि जिनेरियो ओलंपिक में पदकों का खाता खोलेंगे।

कोलकाता। पूर्व विश्व चैम्पियन डोला बनर्जी को उम्मीद है कि भारतीय तीरंदाज पांच से 21 अगस्त तक होने वाले रियो दि जिनेरियो ओलंपिक में पदकों का खाता खोलेंगे। भारतीय तीरंदाजों का विश्व स्तर पर बड़े तीरंदाजों के खिलाफ प्रदर्शन अच्छा रहा है लेकिन ओलंपिक में उन्हें आज तक पदक नहीं मिला। डोला को उम्मीद है कि इस बार ओलंपिक में कम से कम दो पदक भारत को मिलेंगे। भारतीय महिला तीरंदाजी टीम 2004 में एथेंस ओलंपिक और 2008 में बीजिंग ओलंपिक के क्वार्टर फाइनल तक पहुंची।

डोला ने कहा, ''इस बार सब कुछ बदल जायेगा। मुझे कम से कम दो पदक की उम्मीद है। हमने निशानेबाजी में पहले पदक के बाद बदलाव देखा है। इसी तरह ओलंपिक पदक से तीरंदाजी को बढावा मिलेगा।’’ पिछली बार लंदन ओलंपिक में भारतीय तीरंदाज दीपिका कुमारी विश्व रैंकिंग में नंबर एक थी और उससे पदक की उम्मीद थी लेकिन वह नाकाम रही। डोला ने कहा, ''उस समय अधिकांश तीरंदाज वाइरल की चपेट में थे। दीपिका और पूरी पुरूष टीम बीमार थी। रिकवरी के लिये समय ही नहीं था। मौसम बहुत ठंडा था और तीर चलाना मुश्किल हो रहा था।''

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़