कप्तान फाफ डुप्लेसिस का शतक, दक्षिण अफ्रीका अच्छी स्थिति में

du-plessis-ton-puts-south-africa-in-commanding-position
[email protected] । Jan 5 2019 10:43AM

विकेटकीपर क्विंटन डि कॉक 71 गेंद में 55 रन बनाकर खेल रहे हैं जबकि वर्नोन फिलैंडर छह रन बनाकर दूसरे छोर पर मौजूद हैं। डुप्लेसिस ने करीब छह घंटे तक बल्लेबाजी की, इसके लिये उन्होंने 226 गेंद का सामना किया और 13 चौके जमाये।

केपटाउन। कप्तान फाफ डुप्लेसिस के शतक की बदौलत दक्षिण अफ्रीका शुक्रवार को न्यूलैंड्स में पाकिस्तान के खिलाफ दूसरे क्रिकेट टेस्ट के दूसरे दिन छह विकेट पर 382 रन बनाकर अच्छी स्थिति में पहुंच गया। डुप्लेसिस ने 103 रन बनाकर अपना नौंवा टेस्ट शतक जड़ा जिसकी मदद से दक्षिण अफ्रीका 205 रन से आगे हो गया है। पाकिस्तान की पहली पारी महज 177 रन पर सिमट गयी थी। दक्षिण अफ्रीकी कप्तान ने तेम्बा बावुमा (75, 162 गेंद में 10 चौके) के साथ मिलकर पांचवें विकेट केलिये 156 रन की भागीदारी निभायी।

इसे भी पढ़ेंः दूसरे छोर पर एक बल्लेबाज के रहने से मुझे बल्लेबाजी में मदद मिली: पंत

विकेटकीपर क्विंटन डि कॉक 71 गेंद में 55 रन बनाकर खेल रहे हैं जबकि वर्नोन फिलैंडर छह रन बनाकर दूसरे छोर पर मौजूद हैं। डुप्लेसिस ने करीब छह घंटे तक बल्लेबाजी की, इसके लिये उन्होंने 226 गेंद का सामना किया और 13 चौके जमाये। हालांकि जब वह 96 रन पर खेल रहे थे, तब पाकिस्तानी कप्तान और विकेटकीपर सरफराज अहमद लेग साइड पर उनका कैच नहीं लपक सके और उन्हें जीवनदान दिया।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़