दलीप ट्रॉफी: बारिश से प्रभावित खेल रहा कुलदीप के नाम

[email protected] । Aug 31 2016 2:35PM

फार्म में चल रहे गेंदबाज कुलदीप यादव की अगुवाई में इंडिया रेड ने दलीप ट्रॉफी क्रिकेट मैच के बारिश से प्रभावित खेल के दूसरे दिन इंडिया ब्लू को पांच विकेट ले कर 200 रनों पर समेट दिया।

ग्रेटर नोएडा। फार्म में चल रहे गेंदबाज कुलदीप यादव की अगुवाई में इंडिया रेड ने दलीप ट्रॉफी क्रिकेट मैच के बारिश से प्रभावित खेल के दूसरे दिन इंडिया ब्लू को पांच विकेट ले कर 200 रनों पर समेट दिया। अकेले कुलदीप यादव ने चार विकेट झटके। उनकी गेंदबाजी के आगे गौतम गंभीर (77) और मयंक अग्रवाल (92) नहीं टिक सके और उनके शतक नहीं बन पाए। ग्रेटर नोएडा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स ग्राउंड में पहले दिन की तरह बुधवार का खेल भी बारिश से प्रभावित हुआ लेकिन यादव की गेंदबाजी ने समां बांध दिया। पहले दिन के खेल के 34–2 ओवरों के बाद आज गुलाबी गेंद से लाइटों की रोशनी में 27–4 ओवर फेंके जा सके। मंगलवार को अनुभवी गौतम गंभीर और युवा मयंक अग्रवाल ने नाबाद अर्धशतक जोड़कर इंडिया ब्लू को इंडिया रेड के खिलाफ दलीप ट्राफी क्रिकेट मैच में अच्छी शुरूआत दिलायी थी लेकिन बाद में मूसलाधार बारिश के कारण दिन का खेल रद्द करना पड़ा। बुधवार को इंडिया ब्लू ने खेल शुरू होने के बाद केवल 95 रन ही जोड़े। युवराज सिंह के टास जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण के फैसले के बाद इंडिया रेड ने गेंदबाजी का फैसला किया था।

यादव ने एक बार फिर बल्लेबाजों पर कहर ढाया और इंडिया रेड को फिर से मैच पर पकड़ बनाने का मौका दे दिया। मंगलवार के दिन भर के 34–2 ओवरों में इंडिया ब्लू के कप्तान गंभीर (नाबाद 51) और अग्रवाल (नाबाद 53) ने पहले विकेट के लिये 105 रन की साझेदारी की थी और आज यह साझेदारी 151 पर ठहर गई। पिछले सप्ताह दलीप ट्राफी ओपनर में नौ विकेट झटकने वाले यादव बुधवार को भी छा गए। बुधवार का संक्षिप्त स्कोर इस प्रकार रहा: इंडिया रेड के खिलाफ इंडिया ब्लू 62 ओवरों में पांच विकेट पर 200 रन। गौतम गंभीर 77, मयंक अग्रवााल 92, कुलदीप यादव ने 4 विकेट ले कर 49 रन दिए।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़