सिर में चोट लगने के कारण कोमा में नीदरलैंड के साइकिलिस्ट जैकबसन

Dutch cyclist Jakobsen

नीदरलैंड के साइकिलिस्ट जैकबसन पोलैंड में दुर्घटना के बाद कोमा में हैं।टूर डि पोलोन के प्रेस अधिकारी के अनुसार डेसेयुनिक क्विक स्टेप टीम की ओर से प्रतिस्पर्धा पेश करने वाले जैकबसन को गंभीर हालत में विमान में अस्पताल ले जाया गया और वह कोमा में हैं।

वारसा (पोलैंड)।नीदरलैंड के साइकिलिस्ट फाबियो जैकबसन दक्षिण पोलैंड में टूर डि पोलोन रेस के अंतिम चरण में दुर्घटना में सिर में चोट लगने के कारण कोमा में हैं। आयोजकों ने यह जानकारी दी। बुधवार को प्रतियोगिता के शुरुआती चरण को जीतने की कोशिशों में जुटे जैकबसन नीदरलैंड के साथी साइकिलिस्ट डाइलन ग्रोएनेवेगेन से टकराने के बाद बैरियर से टकरा गए।

इसे भी पढ़ें: कोरोना महामारी के कारण चैम्पियन राफेल नडाल नहीं खेलेंगे अमेरिकी ओपन

टूर डि पोलोन के प्रेस अधिकारी के अनुसार डेसेयुनिक क्विक स्टेप टीम की ओर से प्रतिस्पर्धा पेश करने वाले जैकबसन को गंभीर हालत में विमान में अस्पताल ले जाया गया और वह कोमा में हैं।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़