साई चरण कोया डच जूनियर इंटरनेशनल के अंतिम-16 में पहुंचे

dutch-junior-badminton-sai-charan-koya-reached-in-the-last-16
[email protected] । Mar 2 2019 4:58PM

मैसनाम ने नौवीं वरीयता प्राप्त स्पेन के अर्नेस्टो बासविट्ज को 21-13, 21-16 जबकि रजावत ने 13वीं वरीयता प्राप्त मिगुएल सैन लुइस को 21-14, 21-12 से हराया।

नयी दिल्ली। भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी साई चरण कोया ने नीदरलैंड के हरलीम में खेले जा रहे डच जूनियर अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता में दमदार खेल के बूते इंडोनेशिया के सयबदा पेरकासा बेलवा को शिकस्त देकर प्री-क्वार्टरफाइनल में जगह पक्की की। आंध्र प्रदेश के 16 साल के इस खिलाड़ी ने 38 मिनट तक चले पुरुष एकल मुकाबले को 21-11, 21-19 से अपने नाम किया। कोया के अलावा मणिपुर के मैसनाम मीराबा लुवांग और मध्य प्रदेश के प्रियांशु रजावत भी अंतिम-16 में पहुंचने में सफल रहे। मैसनाम ने नौवीं वरीयता प्राप्त स्पेन के अर्नेस्टो बासविट्ज को 21-13, 21-16 जबकि रजावत ने 13वीं वरीयता प्राप्त मिगुएल सैन लुइस को 21-14, 21-12 से हराया। 

इसे भी पढ़ें: भारत के युगल बैडमिंटन कोच टान किम हर ने दिया इस्तीफा

महिलाओं के वर्ग में भी भारतीय खिलाड़ियों ने दमदार प्रदर्शन किया। गायत्री गोपीचंद10वीं वरीयता प्राप्त एमी तान को 21-17, 21-12 से हारकर प्री-क्वार्टर फाइनल में पहुंची। सामिया इमाद फारूखी, स्मित तोशनिवाल और त्रीशा जॉली का सफर हालांकि हार के साथ खत्म हो गया। बालक युगल वर्ग में नवनीत बोक्का और विष्णु वर्धन गौड प्रांजला की भारतीय जोड़ी ने फ्रांस की कलेमेंट एलैन और साइप्रेन सैमसन की जोड़ी को 21-10, 21-9 से शिकस्त दी। युगल में अन्य भारतीय जोड़ियों को सफलता नहीं मिली। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़