ड्वेन ब्रावो ने रचा इतिहास, टी20 क्रिकेट में 500 विकेट लेने वाले पहले गेंदबाज बने

Dwayne Bravo

वेस्टइंडीज के आलराउंडर ड्वेन ब्रावो टी20 क्रिकेट में 500 विकेट लेने वाले पहले गेंदबाज बन गए है।ब्रावो (501 विकेट) के बाद टी20 में सर्वाधिक विकेट हासिल करने वाले गेंदबाजों में श्रीलंका के लेसिथ मलिंगा दूसरे नंबर पर काबिज हैं जिनके नाम पर 390 विकेट दर्ज हैं।

पोर्ट ऑफ स्पेन। वेस्टइंडीज के आलराउंडर और दुनिया की विभिन्न टी20 लीग में खेलने वाले ड्वेन ब्रावो क्रिकेट के इस सबसे छोटे प्रारूप में 500 विकेट हासिल करने वाले पहले गेंदबाज बन गये हैं। ब्रावो ने कैरेबियाई प्रीमियर लीग (सीपीएल) में ट्रिनिबागो नाइटराइडर्स की तरफ से सेंट लूसिया जॉक्स के खिलाफ खेलते हुए सलामी बल्लेबाज रकीम कार्नवॉल को आउट करके यह उपलब्धि हासिल की। ट्रिनिबागो ने बारिश से प्रभावित यह मैच छह विकेट से जीता।

इसे भी पढ़ें: अश्वेतों पर पुलिस अत्याचार के विरोध में हटी नाओमी ओसाका, टूर्नामेंट रोका गया

मध्यम गति के गेंदबाज ब्रावो ने 459 टी20 मैचों में यह उपलब्धि हासिल की जहां तक फिलहाल किसी अन्य गेंदबाज का पहुंचना मुश्किल लग रहा है। ब्रावो (501 विकेट) के बाद टी20 में सर्वाधिक विकेट हासिल करने वाले गेंदबाजों में श्रीलंका के लेसिथ मलिंगा दूसरे नंबर पर काबिज हैं जिनके नाम पर 390 विकेट दर्ज हैं। उनके बाद सुनील नारायण (383), इमरान ताहिर (374), सोहेल तनवीर (356) और शाकिब अल हसन (354) का नंबर आता है। ब्रावो ने वेस्टइंडीज की तरफ से 40 टेस्ट, 164 वनडे और 71 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़