ईडन गार्डन्स की पिच DC के घरेलू मैदान की तुलना में काफी बेहतर: धवन

Eden Gardens' pitch is much better than DC's home ground: Dhawan

ईडन की पिच के बारे में भारतीय सलामी बल्लेबाज ने कहा की दिल्ली की तुलना में यहां की पिच पूरी तरह से अलग है। मैं दिनेश कार्तिक को यही चीज बता रहा था। यह बल्लेबाजी के लिये अच्छा विकेट है। गेंदबाजों के लिये भी यह अच्छा है और बल्लेबाजों के लिये भी, जिससे यह दिलचस्प विकेट है।दिल्ली में हमें खुद ही पिच के हिसाब से ढलना होता है इसलिये हमारे पास वैसा कौशल होना चाहिए।

कोलकाता। शिखर धवन ने नाबाद 97 रन की पारी खेलकर फार्म में वापसी की और कहा कि ईडन गार्डन्स की पिच दिल्ली कैपिटल्स के घरेलू मैदान की तुलना में काफी बेहतर थी। धवन ने पूरी पारी तक बल्लेबाजी की और दिल्ली कैपिटल्स को शुक्रवार की रात को यहां आईपीएल मैच में कोलकाता नाइटराइडर्स पर सात विकेट से जीत दिलायी। हालांकि वह अपने पहले टी20 शतक से चूक गये क्योंकि कोलिन इंग्राम के शानदार शाट से मैच का अंत हुआ। 

धवन को मैन ऑफ द मैच चुना गया। उन्होंने पुरस्कार वितरण समारोह में कहा की मैं जानता हूं कि यह मेरा पहला टी20 शतक हो सकता था लेकिन टीम का लक्ष्य ज्यादा अहम है। इसलिये मैंने बड़ा जोखिम लेने के बजाय एक रन ले लिया। ईडन की पिच के बारे में भारतीय सलामी बल्लेबाज ने कहा की दिल्ली की तुलना में यहां की पिच पूरी तरह से अलग है। मैं दिनेश कार्तिक को यही चीज बता रहा था। यह बल्लेबाजी के लिये अच्छा विकेट है। गेंदबाजों के लिये भी यह अच्छा है और बल्लेबाजों के लिये भी, जिससे यह दिलचस्प विकेट है।दिल्ली में हमें खुद ही पिच के हिसाब से ढलना होता है इसलिये हमारे पास वैसा कौशल होना चाहिए। 

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़