ईडन की पिच स्पिन अनुकूल नहीं, साकिब निराश

[email protected] । May 17 2016 3:04PM

कोलकाता नाइट राइडर्स के बायें हाथ के स्पिनर साकिब अल हसन को मलाल है कि धीमे गेंदबाजों पर निर्भर उनके गेंदबाजी आक्रमण को ईडन गार्डन्स की पिच से पर्याप्त सहायता नहीं मिल रही।

कोलकाता। कोलकाता नाइट राइडर्स के बायें हाथ के स्पिनर साकिब अल हसन को मलाल है कि धीमे गेंदबाजों पर निर्भर उनके गेंदबाजी आक्रमण को ईडन गार्डन्स की पिच से पर्याप्त सहायता नहीं मिल रही। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलूर के खिलाफ नौ विकेट की हार के बाद केकेआर की प्ले आफ में जगह बनाने की उम्मीदों को कुछ नुकसान पहुंचा है। साकिब ने स्वीकार किया कि यह हार उनकी टीम के लिए झटका है, उन्होंने कहा, ‘‘मैं अपने बारे में बात कर सकता हूं और मैं कहूंगा कि हां, हमें वह फायदा (पिच से) नहीं मिल रहा। हम स्पिन पर निर्भर टीम हैं, इसलिए हमें घरेलू मैदान पर हमेशा थोड़ी मदद की उम्मीद रहती है। हमें अब तक यह फायदा नहीं मिला है। यह खिलाड़ियों के लिए थोड़ा निराशाजनक है।’’

दो बार की पूर्व चैम्पियन टीम को 2015 जैसी स्थिति का सामना करना पड़ रहा है और उसे प्ले आफ में जगह बनाने के लिए अपने अंतिम दोनों मैच जीतने होंगे। पिछले साल टीम ऐसा करने में नाकाम रही थी और ग्रुप चरण से ही बाहर हो गई थी। इस साल अब तक छह घरेलू मैचों में से केकेआर ने तीन गंवाए हैं। उसे मुंबई इंडियन्स, गुजरात लायंस और आरसीबी के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़