इलेवानिल वाल्वारिवान को जूनियर निशानेबाजी प्रतियोगिता में स्वर्ण

Elevanil wins gold in junior shooting meet
[email protected] । Jul 14 2018 11:13AM

युवा भारतीय निशानेबाज इलेवानिल वाल्वारिवान ने चेक गणराज्य के प्लेजन में 28वीं जूनियर अंतरराष्ट्रीय निशानेबाजी चैंपियनशिप में महिलाओं की एयर राइफल में स्वर्ण पदक जीता।

नयी दिल्ली। युवा भारतीय निशानेबाज इलेवानिल वाल्वारिवान ने चेक गणराज्य के प्लेजन में 28वीं जूनियर अंतरराष्ट्रीय निशानेबाजी चैंपियनशिप में महिलाओं की एयर राइफल में स्वर्ण पदक जीता। इस 18 वर्षीय निशानेबाज ने फाइनल में 250.8 का स्कोर बनया और इटली की निकोल गैब्रियली (249.7) को 1.1 अंक से पीछे छोड़ा। वह क्वालीफिकेशन में भी 628.0 अंक लेकर शीर्ष पर रही थी। पोलैंड की अलेक्सांद्रा सुजुको ने 228.2 अंक के साथ कांस्य पदक जीता। फाइनल में पहुंची एक अन्य भारतीय निशानेबाज श्रेया अग्रवाल 206.6 अंक बनाकर चौथे स्थान पर रही।

लड़कों के वर्ग में भारतीय निशानेबाजों ने 25 मीटर स्पोर्ट्स पिस्टल में तीनों पदक जीते। राजकंवर सिंह संधू ने 586 अंक के साथ स्वर्ण पदक जीता। वह विजयवीर सिद्धू से एक अंक आगे रहे। उदयवीर सिद्धू ने 582 अंक बनाकर कांस्य पदक हासिल किया।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़