इंग्लैंड के तेज गेंदबाज क्रिस वोक्स ने कहा, 'हम पहले टेस्ट में पाकिस्तान को हरा सकते हैं'

क्रिस वोक्स

इंग्लैंड के तेज गेंदबाज क्रिस वोक्स् ने कहा कि उनकी टीम पाकिस्तान को हरा सकते हैं।वोक्स ने बीबीसी स्पोर्टस से कहा ,‘‘ आप कई रिकार्ड और लक्ष्य हासिल करने के बारे में सुनेंगे लेकिन सभी रिकार्ड टूटते हैं। हमने ऐसे मैच भी जीते हैं जिनमें हमें हारा हुआ माना जा रहा था। हम ऐसा फिर कर सकते हैं।

मैनचेस्टर। इंग्लैंड के तेज गेंदबाज क्रिस वोक्स का कहना है कि उनकी टीम ने पहले भी असंभव लगने वाली परिस्थितियों से निकलकर जीत दर्ज की है और उन्हें विश्वास है कि पाकिस्तान को पहले टेस्ट में हराने में वे कामयाब रहेंगे। पाकिस्तान के पास 244 रन की बढत हो गई है और ओल्ड ट्रैफर्ड में एक ही बार यह लक्ष्य हासिल किया जा सका है।

इसे भी पढ़ें: Pak vs Eng: स्टुअर्ट ब्रॉड और क्रिस वोक्स के दम पर इंग्लैंड की हुई मैच में वापसी

इंग्लैंड ने पिछले साल हार की कगार पर पहुंचकर विश्व कप फाइनल और हेडिंग्ले टेस्ट जीता था। वोक्स ने बीबीसी स्पोर्टस से कहा ,‘‘ आप कई रिकार्ड और लक्ष्य हासिल करने के बारे में सुनेंगे लेकिन सभी रिकार्ड टूटते हैं। हमने ऐसे मैच भी जीते हैं जिनमें हमें हारा हुआ माना जा रहा था। हम ऐसा फिर कर सकते हैं।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़