इंग्लैंड ने श्रीलंका को टी20 मैच में आठ विकेट से हराया

[email protected] । Jul 6 2016 11:55AM

जोस बटलर के नाबाद 73 रन की मदद से इंग्लैंड ने एकमात्र टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में श्रीलंका को आठ विकेट से हरा दिया। बटलर ने 49 गेंद की अपनी पारी में चार छक्के और तीन चौके लगाकर अपना सर्वोच्च टी20 स्कोर बनाया।

साउथम्प्टन। जोस बटलर के नाबाद 73 रन की मदद से इंग्लैंड ने एकमात्र टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में श्रीलंका को आठ विकेट से हरा दिया। बटलर ने 49 गेंद की अपनी पारी में चार छक्के और तीन चौके लगाकर अपना सर्वोच्च टी20 स्कोर बनाया। इंग्लैंड ने 15 गेंद बाकी रहते आठ विकेट से जीत दर्ज की। इयोन मोर्गन ने नाबाद 47 रन बनाये । इससे पहले श्रीलंका ने 20 ओवर में 140 रन बनाये । जवाब में इंग्लैंड ने 17–3 ओवर में दो विकेट खोकर 144 रन बनाये। इस हार के साथ ही श्रीलंका का इंग्लैंड का शर्मनाक दौरा खत्म हो गया जिसमें नौ अंतरराष्ट्रीय मैचों में से वह एक भी नहीं जीत सकी।

इंग्लैंड ने तीसरी ही गेंद पर जासन राय (0) का विकेट गंवा दिया जबकि जेम्स विंस 16 रन बनाकर आउट हो गए । इसके बाद हालांकि बटलर और मोर्गन ने बिना कोई विकेट गंवाये टीम को जीत तक पहुंचाया। दूसरी ओर श्रीलंका के बल्लेबाज लियाम डासन की गेंदों का सामना नहीं कर पाये जिसने पहले ही मैच में 27 रन देकर तीन विकेट लिये। क्रिस जोर्डन ने भी तीन और लियाम प्लंकेट ने दो विकेट चटकाये। श्रीलंका के लिये दिनेश गुणतिलका ने 26 और दिनेश चांदीमल ने 23 रन का योगदान दिया।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़